Home India School winter Holiday : दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15...

School winter Holiday : दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश, Check करे पूरी लिस्ट

0
School winter Holiday : दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश, Check करे पूरी लिस्ट

शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन का एलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा (रेमेडियल) क्लासेज में शामिल होना होगा ताकी उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी बेहतर हो सके।

दिल्ली राज्य के स्कूलों से पढ़ाई कर रहे छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने राजधानी शहर के सरकारी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश के लिए डेट की घोषणा कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश रहेगा। सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी 2025 तक रहेंगी।

9वीं से 12वीं तक क्लासेज लेने की छूट-(Exemption to take classes from 9th to 12th)

जो छात्र 9वीं से लेकर 12वीं में पढ़ रहे हैं उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 9वीं और 11वीं के छात्रों को हर दिन अंग्रेजी, विज्ञान और मैथ्स पढ़ना अनिवार्य होगा। इन दोनों ही कक्षाओं के लिए 10 दिनों की एक्स्ट्रा (रेमेडियल) क्लासेज आयोजित की जाएंगी ताकि वे आने वाली बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें।

10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए ये होगी व्यवस्था-(This will be the arrangement for 10th and 12th class students)

10th एवं 12th बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्रों के प्री बोर्ड परीक्षाओं का पुनर्निरीक्षण किया जायेगा और छात्रों की क्लासेज ली जाएंगी। जिन विषयों में छात्र कमजोर हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस क्लास के छात्रों के लिए डेली बेसिस पर क्लासेज लगेंगी जिससे कि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अच्छे से कर सकें।

विशेष पहल के हिस्से के रूप में, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को आवश्यक विषयों पर उनकी पकड़ मजबूत करने में मदद करने के लिए उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कक्षा 9 और 11 के छात्रों के पास अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के लिए उपचारात्मक कक्षाएं होंगी जिन्हें दैनिक पढ़ाया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे आगामी परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। कक्षा 10 और 12 के छात्रों को अपने प्री-बोर्ड प्रश्न पत्रों के पुनरीक्षण और अभ्यास के लिए उपचारात्मक कक्षाएं मिलेंगी।

छात्रों को सारे नियमों का करना होगा पालन-(Students must follow all the rules)

छात्रों को एक्स्ट्रा (रेमेडियल) क्लासेज लेने के लिए नियमों का पालन करना होगा। उन्हें स्कूल में निर्धारित स्कूल ड्रेस में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। स्कूल अधिकारियों को मॉर्निंग या इवनिंग कक्षाओं की जानकारी छात्रों को पहले ही एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करवानी होगी। सभी छात्रों को इन कक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य किया गया है।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version