गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशन के बीच 23 से 25 दिसंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होना है। रेलवे ने बिहार-यूपी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का मार्ग बदला है। वहीं एक जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई हैं। पूमरे के सीपीआरओ ने पुष्टि की है।
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशन के बीच 23 से 25 दिसंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होना है। रेलवे ने बिहार-यूपी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का मार्ग बदला है। वहीं एक जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई हैं। पूमरे के सीपीआरओ ने पुष्टि की है। 02563/64 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी विशेष, 02569/ 70 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा विशेष, 05283/84 मुजफ्फरपुर -आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन बस्ती स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इधर, 25 दिसंबर को 04137 ग्वालियर-बरौनी व 26 दिसम्बर को 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष ट्रेन रद्द रहेगी। ट्रेनों के रूट में किए गए बदलाव की पूरी डिटेल नीचे दी गयी है।
एनआई वर्क को लेकर इन ट्रेनों का मार्ग बदला-(The route of these trains was changed due to NI work)
● 24 दिसंबर : 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी
● 24 दिसंबर : 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
● 24 दिसंबर : 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी
● 24 व 25 दिसंबर: 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन गोंडा-बस्ती-गोरखपुर क जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
● 24 दिसंबर : 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गोरखपुर-बस्ती-गोंडा कर जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी
● 24 दिसंबर:05284 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
● 23 व 24 दिसंबर:15274 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
● 24 दिसंबर : 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी
● 23 दिसंबर : 05577 सहरसा-आनन्द विहार विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।
● 24 दिसंबर:05578 आनन्द विहार सहरसा विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी
● 23 व 24 दिसंबर : 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी
यह ट्रेन रहेगी रद्द
● ग्वालियर से 25 दिसंबर को खुलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष ट्रेन
● बरौनी से 26 दिसम्बर को खुलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष ट्रेन