PNB Bank Account latest Update: देश के नामी और बड़े बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपका भी पीएनबी में सेविंग अकाउंट है, तो अलर्ट हो जाइए। दरअसल, बैंक ने हाल में बड़ा (PNB Savings account) फैसला लिया है, जिसके अनुसार बैंक जल्द ही बैंक 1 जुलाई से कई ग्राहकों के बैंक अकाउंट बैंक करने वाला है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। क्या आपका भी पंजाब नेशनल बैंक का सेविंग अकाउंट (PNB savings account) है, तो अलर्ट हो जाइए। क्या आपने भी पिछले कई सालों से अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपका अकाउंट 1 जुलाई से बंद हो जाएगा।
ऐसा पंजाब नेशनल बैंक कह रहा है। सेविंग अकाउंट की सेफ्टी को देखते हुए पंजाब नेशनलन बैंक ने यह फैसला (PNB bank alert) किया है। PNB कई बार सेविंग अकाउंट ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी दे चुका है। आइए जानते हैं कि बैंक ने क्या कहा है।
1 जुलाई से बंद हो जाएंगे सेविंग अकाउंट
पीएनबी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो पहले उसका स्टेटस चेक जरूर कर लें। पीएनबी अकाउंट ऐसे अकाउंट को इस महीने तक अंत तक 30 जून 2024 तक बंद करने वाला है। बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिन अकाउंट में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन (PNB savings account update) नहीं हुआ है। साथ ही जिनका अकाउंट बैलेंस पिछले तीन साल से जीरो रुपये पर बना हुआ है। वह उसे बंद करने वाला है। ऐसे ग्राहकों को नोटिस भेज दिया गया है। नोटिस भेजने के एक महीने बाद उन अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। अगर आप उन (PNB latest Update) अकाउंट को एक्टिव रखना चाहते हैं तो बैंक ब्रांच जाकर KYC तुरंत करा लें। वरना, 1 जुलाई 2024 को ये बैंक अकाउंट बंद हो जाएंगे।
PNB ने लिया बड़ा फैसला
PNB ने कुछ दिनों पहले अपने ग्राहकों को सूचित किया था कि वह अपने ऐसे अकाउंट की KYC करा लें। हालांकि, बैंक ने समयसीमा 30 जून 2024 तक के (PNB Notification) लिए बढ़ा दी है। उसके बाद ये अकाउंट 1 जुलाई से बंद हो जाएंगे। कई स्कैमर्स ऐसे अकाउंट का बड़ा गलत इस्तेमाल करते हैं, जो कस्टमर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए बैंक ने ये बड़ा कदम उठाया है। बैंक के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक (bank alert) अकाउंट का कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर किया जाएगा। बैंक ने ऐसे ग्राहकों को नोटिस पहले ही भेज रखा है।
ऐसे दोबारा एक्टिव होंगे अकाउंट
बैंक के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है और ग्राहक अकाउंट को दोबारा एक्टिव करवाना चाहते हैं तो ऐसे ग्राहकों को (bank KYC process) ब्रांच जाकर KYC फॉर्म भरना होगा। केवाईसी फॉर्म के साथ ग्राहक को जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे। इसके बाद उनका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। अधिक जानकारी (savings account rules) की लिए ग्राहक बैंक जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े-
- Bank Holiday July 2024 : जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट
- MCD Property Tax : 10% discount on paying property tax by 30 June. know everything
- HRA Claim Mistakes :बड़ी खबर ,हाउस रेंट अलाउंस करते हैं क्लेम तो भूलकर भी ना करें ये मिस्टेक नही तो…..