RBI issued new rule: इस साल पर्सनल लोन लेना हो सकता है महंगा! इसकी वजह आरबीआई (RBI) द्वारा रिस्क वेटेज को 100 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी करना है.
देश में असुरक्षित लोन के तेजी से बढ़ते चलन को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से एक नया नियम जारी किया गया है। इस नियम के लागू होने के बाद पर्सनल लोन जैसा असुरक्षित लोन लेना पहले से महंगा हो जाएगा और आपको लोन के लिए ज्यादा ब्याज देना होगा.
क्या है नया नियम?
RBI ने उपभोक्ता ऋण में जोखिम भार को 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। इससे कंपनी की ऋण लागत बढ़ जाएगी और इसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा और उन्हें ऋण पर अधिक ब्याज देना होगा। ऐसे में लोन देने वाली सभी कंपनियों को इस नियम का पालन करना होगा, जिसके लिए 29 फरवरी 2024 तक की समय सीमा दी गई है।
उदाहरण के लिए, पहले किसी बैंक को 100 रुपये के पर्सनल लोन पर जोखिम भार 100 फीसदी यानी 100 रुपये रखना होता था. नए नियम के तहत अब इसे बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब 100 रुपये के लोन के लिए बैंकों को 125 रुपये का रिस्क वेटेज रखना होगा. ऐसे में बैंकों के लिए पर्सनल लोन की लागत बढ़ गई है. इसका सीधा असर पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा.
बैंकों में पर्सनल लोन की ब्याज दरें
- एसबीआई (SBI ) पर्सनल लोन ब्याज दर 11.15% – 15.30%
- एचडीएफसी (HDFC ) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.50% से शुरू
- एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.49% से शुरू
- ICICI पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.65% से शुरू
- बीओबी (BOB ) पर्सनल लोन ब्याज दर 11.40% – 18.75%
- पीएनबी (PNB) पर्सनल लोन ब्याज दर 10.40% – 16.95%
- बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.00% से शुरू
- केनरा बैंक (Canara Bank) पर्सनल लोन ब्याज दर 10.65% – 15.65%
- आईडीएफसी पर्सनल (IDFC Personal) लोन की ब्याज दरें 10.75% से शुरू
- यस बैंक (Yes Bank Personal) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.99% से शुरू
- नवी (Navi ) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.90% – 45.00%
- यूनियन बैंक (Union Bank) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.35% – 15.45%
- इंडियन बैंक (Indian Bank) पर्सनल लोन ब्याज दर 10.00% – 15.00%
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) पर्सनल लोन ब्याज दर 10.75% – 14.75%
- टाटा कैपिटल (Tata Capital) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.99% से शुरू
- कोटक (Kotak ) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.99% से शुरू
- बंधन बैंक (Bandhan Bank) पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.55% से शुरू