हर साल सरकारी कर्मचारियों को जुलाई के महीने का बेहद इंतजार रहता है. इस महीने में कर्मचारियों को डबल फायदा मिलता है. इस महीने में कर्मचारियों का वेतन तो बढ़ाया ही जाता है, इसके अलावा महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी होती है. यह दोनों फायदा छोटे स्तर के कर्मचारियों से लेकर बड़े लेवल तक के अधिकारियों को मिलता है.
इसके अलावा केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में भी साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है. ऐसे में 4 जून के बाद केंद्र में बनेने वाली नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को गुड न्यूज देगी. जुलाई में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी. बता दें कि सरकार 7th Pay Commission के तहत साल में दो बार कर्मचारियों का वेतन और महंगाई भत्ता बढ़ाती है.इस बार कितना बढ़ेगा डीए
इस साल जनवरी में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया था. जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई महीने में भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी. उदाहण से समझिए
किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 50 हजार रुपये है तो, उसका महंगाई भत्ता 2 हजार रुपये होगा. जुलाई में डीए और वेतन में होने वाली बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों के कई और अलाउंस में इजाफा होगा, जिससे उन्हें महगाई से बड़ी राहत मिलने वाली है.
बता दें कि केंद्र सरकार हर साल अपने कर्मचारियों के वेतन में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है. ऐसे में 50 हजार रुपये प्रति माह वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 1500 रुपये का इजाफा होगा. आसान भाषा में कहें तो, 50 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी को 1500 रुपये का इंक्रीमेंट और 2000 रुपये डीए जोड़कर कुल 53500 रुपये मिलेंगे.
इसे भी पढ़े-
- HDFC के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, अब कस्टमर को नहीं मिलेगी यह सुविधा
- ESIC Recruitment 2024 : 240000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो ESIC में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा…जाने पूरी डिटेल्स
- Indian Railways : बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने बिहार-झारखंड के 23 स्टेशनों में चला महाअभियान, 11000 से अधिक पकड़े गए