अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आपको बैंक बैलेंस समेत कई सेवाएं वाट्सऐप (WhatsApp) पर मिल सकती है. एसबीआई की वाट्सऐप बैकिंग (SBI WhatsApp Banking) सर्विसेज का फायदा सेविंग अकाउंट (Saving Account) होल्डर और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होल्डर उठा सकते हैं. इस सुविधा को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ऐसे उठाएं एसबीआई वाट्सऐप बैंकिंग का फायदा
- एसबीआई की वाट्सऐप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाने के आपको सबसे पहले अपना नंबर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए WAREG टाइप करें और स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें. उदाहरण के लिए WAREG 12345689 और फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस भेजना है. आपको एसएमएस उसी नंबर से भेजना है जो बैंक अकाउंट से लिंक हो.
- अब आप अपने मोबाइल में +919022690226 नंबर सेव करें.
- सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें.
- बैंक 3 विकल्प भेजेगा- Get Balance, Get Mini Statement और Other Services का.
आप अपनी जरूरत के मुताबिक विक्ल्प चुनें.
SBI की वाट्सऐप बैकिंग के जरिए क्या-क्या कर सकते हैं-
- अकाउंट बैलेंस चेक करें.
- मिनी स्टेटमेंट (10 ट्रांजैक्शन तक)
- अकाउंट स्टेटमेंट (250 ट्रांजैक्शन तक)
- अन्य स्टेटमेंट सर्विसेज (होम लोन और एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट)
- पेंशन स्लिप सर्विस
- लोन प्रोडक्ट्स की डिटेल (होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन) – FAQ और ब्याज दरें
- डिपॉजिट प्रोडक्ट्स की डिटेल (सेविंग्स अकाउंट, रेकरिंग डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट- फीचर्स और ब्याज दरें)
- एनआरआई सर्विसेज (एनआरई अकाउंट, एनआरओ अकाउंट) – फीचर्स और ब्याज दरें
- इंस्टा अकाउंट खोलना (टीचर्स/एलिजिबिलिटी, रिक्वायरमेंट और FAQ)
- कॉन्टैक्ट/ग्रीवेंस रिड्रेसल हेल्पलाइन
- प्री-अप्रूव्ड लोन (पर्सनल लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन)
- डिजिटल बैंकिंग जानकारी
- प्रोमोशनल ऑफर
- बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड करें
- हॉलीडे कैलेंडर
- डेबिट कार्ड के उपयोग की जानकारी
- खोए/चोरी हुए कार्ड की जानकारी
- निकटतम एटीएम/ब्रांच लोकेटर