Ladki Bahin Yojana eKYC Link: महाराष्ट्र सरकार की ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ का लाभ पाने के लिए महिलाओं को ई-केवाईसी करना जरूरी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। समय पर प्रक्रिया पूरी न करने पर ₹1,500 की मासिक मदद रुक सकती है।
Ladki Bahin Yojana eKYC link: महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ को और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब इस योजना का लाभ लेने वाली हर महिला को eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसका मतलब है कि पहचान और दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन जरूरी है, ताकि ₹1,500 की मासिक आर्थिक मदद बिना रुकावट मिलती रहे।
18 नवंबर है आखिरी तारीख
अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो जल्दी कर लें। ई-केवाईसी प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 तक पूरी करनी जरूरी है। इसके बाद हर साल जून तक नवीनीकरण करना होगा। समय पर ई-केवाईसी न करने पर ₹1,500 की मासिक किस्तें रोक दी जाएंगी।
चलिए जानते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन, कैसे करें ई-केवाईसी पूरा।
ऑनलाइन ऐसे पूरी करें ई-केवासी प्रोसेस:
- आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर eKYC पर क्लिक करें।
- e-KYC फॉर्म में अपना आधार नंबर भरें, कैप्चा कोड डालें।
- इसके बाद ‘हां, मैं सहमत हूं’ चेकबॉक्स टिक करें और OTP भेजें बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा, OTP डालकर सबमिट करें।
- अब अगर आपका e-KYC पहले से पूरा है, तो स्क्रीन पर ‘eKYC पहले से ही हो चुका है’ मैसेज दिखेगा।
- अगर अभी तक नहीं हुआ, तो सिस्टम देखेगा कि आपका आधार नंबर योजना की लिस्ट में है या नहीं।
- अगर लिस्ट में है, तो अगला स्टेप खुल जाएगा और आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सटे हैं।
ऑफलाइन कैसे करें ई-केवाईसी?
अगर ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक्कत हो, तो नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, सेतु केंद्र या तहसील कार्यालय में जाकर eKYC करवा सकते हैं। बस आधार कार्ड और सभी मूल दस्तावेज साथ ले जाएं।
क्या है पात्रता?
- महाराष्ट्र की स्थायी निवासी महिलाएं
- आयु 21 से 65 वर्ष
- परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम
- आधार लिंक बैंक खाता जरूरी
- अविवाहित, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या असहाय महिलाएं पात्र
- बड़ी संपत्ति या चारपहिया वाहन वाले परिवार वंचित रहेंगे
बिना इन डॉक्युमेंट्स के नहीं चलेगा काम
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र (राशन कार्ड/वोटर आईडी आदि)
- आय प्रमाणपत्र
- विवाह प्रमाणपत्र (जरूरत पड़ने पर)
- बैंक पासबुक की प्रति
- स्वघोषणा पत्र
ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आपने भी अभी तक ये काम नहीं किया है तो समय रहते कर लें, वरना सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक मदद से वंचित रह जाएंगे।















