Kisan Credit Card कृषि कल्याण विभाग ने दनकौर के धनोरी कला गांव में सीएससी केंद्र पर किसानों को कृषि मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के बारे में विस्तार से बताया गया और 23 किसानों का केसीसी मोबाइल एप्लिकेशन पर पंजीकरण किया गया। अब किसान सीधे अपने मोबाइल फोन से केसीसी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Kisan Credit Card: दनकौर के धनोरी कला गांव में बृहस्पतिवार को सीएससी केंद्र पर कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कृषि मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग के अवर सचिव अनिल कुमार मीणा ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में विस्तार से बताया।
किसानों को जागरूक करने के साथ 23 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड मोबाइल एप्लिकेशन पर पंजीकरण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि एप के जरिये अब किसान सीधे अपने मोबाइल फोन से केसीसी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा सीएससी, कृषि सखियों और बैंकिंग संवाददाताओं के माध्यम से भी सहायता उपलब्ध कराई गई है। ताकि डिजिटल साक्षरता की कमी वाले किसान भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान सीएससी प्रबंधक विशोम त्यागी, सीएससी संचालक जितेंद्र सोलंकी और सुभाष नागर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रजवाहे की पटरी काटने से सैकड़ों बीघा फसल फसल जलमग्न
रबूपुरा के गांव मिर्जापुर में रजवाहे की पटरी काटने से करीब आधा दर्जन किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल डूब गई। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को काटन की जानकारी दी गई। जबकि बुधवार की रात गांव मिर्जापुर की तरफ रजवाहे की पटरी कट गई।
मिर्जापुर गांव के पास कटी रजवाहे की पटरी
जिससे किसान रमेश, सोनपाल, नरेंद्र, जगत सिंह, महेश व कालू की फसल जलमग्न हो गई। वहीं निर्माणाधीन सेक्टर 20 में भी पानी भर गया। फिलहाल देर शाम तक सिंचाई विभाग के अधिकारी जेसीबी मशीनों द्वारा रजवाहे के कटान को रोकने का प्रयास करते रहे।
किसानों का आरोप है विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते हर वर्ष रजवाहे की पटरी कट जाती है। इससे फसलों को भारी नुकसान होता है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के पात्र आवेदकों को जल्द मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पात्र आवेदकों को जल्द ही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा एवं ओडीओपी योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।
उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को पात्रों का चयन कर लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने ओडीओपी एवं संबंधित आवेदनों पर भी आवश्यक कार्रवाई की बात की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।