Benefits of ITR filing: देश में ज्यादातर लोगों को लगता है कि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) उन लोगों को फाइल करना चाहिए जो टैक्स देते हैं। इसका मतलब है कि जिनकी सैलरी टैक्स स्लैब के मुताबिक है। जबकि ऐसा नहीं है। अगर आपकी सैलरी कम है, तब भी आपको रिटर्न फाइल करना चाहिए। आइए इस लेख में इसके फायदे जानते हैं।
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना सिर्फ टैक्सपेयर्स की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उन लोगों को भी ITR फाइल करना चाहिए जिनकी सैलरी तय टैक्स स्लैब जितनी नहीं है। आपको बता दें कि इस तरह के रिटर्न फाइल को जीरो ITR या निल ITR कहते हैं। जिस व्यक्ति की सालाना आय टैक्सेबल जितनी नहीं है, वह निल ITR फाइल करता है। जीरो रिटर्न फाइल करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर आप इसे फाइल करते हैं तो आपको काफी फायदे मिलेंगे। आपको बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 (बुधवार) है। ऐसे में आइए जानते हैं जीरो रिटर्न के फायदों के बारे में।
आसानी से मिल जाएगा लोन
अगर आप जीरो रिटर्न फाइल करते हैं, तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। जब आप लोन लेने जाते हैं तो वित्तीय संस्थान आपसे इनकम प्रूफ मांगते हैं। आप इनकम प्रूफ के तौर पर पिछले 3 साल की ITR कॉपी जमा कर सकते हैं। ITR इनकम प्रूफ के तौर पर भी काम करता है।
आपको आसानी से वीजा मिल जाएगा
दुनिया के कई विकसित देशों में वीजा के लिए ITR की कॉपी मांगी जाती है। वे ITR के जरिए व्यक्ति की वित्तीय स्थिति की जांच करते हैं। अगर आप कोई नौकरी नहीं करते हैं और अमेरिका जैसे विकसित पश्चिमी देश में जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने माता-पिता की ITR कॉपी दे सकते हैं।
बीमा पॉलिसी के लिए
50 लाख रुपये से ज्यादा की बीमा पॉलिसी खरीदने पर भी कंपनी ITR की कॉपी मांगती है। LIC 50 लाख रुपये से ज्यादा की टर्म पॉलिसी लेने पर ITR मांगती है। दरअसल, ITR से पता चलता है कि पॉलिसीधारक प्रीमियम भरने के योग्य है या नहीं।
जीरो रिटर्न ही आपका एड्रेस प्रूफ होता है
हालांकि आजकल ITR ऑनलाइन फाइल किया जाता है, लेकिन अगर आप मैन्युअली रिटर्न फाइल करते हैं तो ITR की कॉपी आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर आ जाती है। इस तरह ITR आपका एड्रेस प्रूफ भी बन जाता है।
इसे भी पढ़े-
- Gold Price Today: 12 जुलाई को सोना हुआ महंगा, चेक करें 12 बड़े शहरों का भाव
- 18 Months DA Arrear: क्या बजट में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का बकाया डीए..?
- MPPSC Recruitment 2024 : बिना लिखित परीक्षा के स्वास्थ्य मंत्रालय में नौकरी पाने का मौका, सैलरी 39000 रुपये