Sarkari Naukri MPPSC Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) में नौकरी (Govt Job) पाने का शानदार मौका है। जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो नीचे दी गई बातों को ध्यान से पढ़ें।
PPSC Recruitment 2024: स्वास्थ्य मंत्रालय में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एमपीपीएससी (MPPSC) की इस भर्ती के जरिए कुल 690 पदों पर बहाली होने जा रही है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 अगस्त या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी स्वास्थ्य मंत्रालय में अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं, तो सबसे पहले नीचे दी गई इन सभी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से पढ़ें।
एमपीपीएससी (MPPSC) के जरिए इन पदों पर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं । अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो यहां कैटेगरी वाइज पदों का विवरण देख सकते हैं।
एमपीपीएससी (MPPSC) में नौकरी पाने की योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए।
एमपीपीएससी (MPPSC) में किस आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं?
एमपीपीएससी (MPPSC) की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी और एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा में क्रमश: 3 और 5 वर्ष की छूट होगी।
अधिसूचना एवं आवेदन लिंक यहां देखें
MPPSC Recruitment 2024 अधिसूचना
MPPSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
MPPSC में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़े-
- IMD Heavy Rain Alert : यूपी-बिहार में हुई झमाझम बारिश, जानें दिल्ली-एनसीआर में कब होगी राहत की बारिश
- Bank New Rules: खुशखबरी! अब इन 4 बड़े बैंकों के ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल UPI की तरह कर सकेंगे
- टैक्सपेयर्स की बढ़ी टेंशन! इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने वालों को इनकम टैक्स विभाग भेज रहा नोटिस