Indian Railways Big News! बिहार-यूपी से गुजरने वाली इन 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव, 1 जोड़ी रद्द; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

0
95
Indian Railways Big News! बिहार-यूपी से गुजरने वाली इन 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव, 1 जोड़ी रद्द; यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Indian Railways Big News! बिहार-यूपी से गुजरने वाली इन 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव, 1 जोड़ी रद्द; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशन के बीच 23 से 25 दिसंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होना है। रेलवे ने बिहार-यूपी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का मार्ग बदला है। वहीं एक जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई हैं। पूमरे के सीपीआरओ ने पुष्टि की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशन के बीच 23 से 25 दिसंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होना है। रेलवे ने बिहार-यूपी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का मार्ग बदला है। वहीं एक जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई हैं। पूमरे के सीपीआरओ ने पुष्टि की है। 02563/64 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी विशेष, 02569/ 70 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा विशेष, 05283/84 मुजफ्फरपुर -आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन बस्ती स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इधर, 25 दिसंबर को 04137 ग्वालियर-बरौनी व 26 दिसम्बर को 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष ट्रेन रद्द रहेगी। ट्रेनों के रूट में किए गए बदलाव की पूरी डिटेल नीचे दी गयी है।

एनआई वर्क को लेकर इन ट्रेनों का मार्ग बदला-(The route of these trains was changed due to NI work)

● 24 दिसंबर : 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी

● 24 दिसंबर : 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी

● 24 दिसंबर : 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी

● 24 व 25 दिसंबर: 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन गोंडा-बस्ती-गोरखपुर क जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी

● 24 दिसंबर : 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गोरखपुर-बस्ती-गोंडा कर जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी

● 24 दिसंबर:05284 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी

● 23 व 24 दिसंबर:15274 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

● 24 दिसंबर : 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी

● 23 दिसंबर : 05577 सहरसा-आनन्द विहार विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।

● 24 दिसंबर:05578 आनन्द विहार सहरसा विशेष ट्रेन गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी

● 23 व 24 दिसंबर : 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस गोंडा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी

यह ट्रेन रहेगी रद्द

● ग्वालियर से 25 दिसंबर को खुलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष ट्रेन

● बरौनी से 26 दिसम्बर को खुलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष ट्रेन

School winter Holiday : दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश, Check करे पूरी लिस्ट

 

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.