Sarkari Naukri Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. जो भी लोग यहां आवेदन करने की सोच रहे हैं, वो सबसे पहले नीचे दी गई इन बातों को ध्यान से पढ़ लें.
Indian Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. इसके लिए इंडियन बैंक ने डॉक्टर के पद पर भर्ती निकाली है. अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं और इन पदों से जुड़ी योग्यता रखते हैं, तो आप इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
जो भी लोग इंडियन बैंक के इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वो 31 दिसंबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो भी लोग इन पदों पर काम करने की सोच रहे हैं, वो नीचे दी गई सभी जरूरी बातों को ध्यान से पढ़ लें.
इंडियन बैंक में नौकरी पाने के लिए जरूरी योग्यता-(Eligibility required to get a job in Indian Bank)
इंडियन बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एमबीबीएस की डिग्री के बाद किसी अस्पताल में या मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
इंडियन बैंक में ऐसे होगा चयन-(This is how you will be selected in Indian Bank)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू को लेकर बैंक का फैसला अंतिम होगा।
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन-(See application link and notification here)
इंडियन बैंक में आवेदन कैसे करें-(how to apply in indian bank)
इच्छुक उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें।
आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरकर एक सीलबंद लिफाफे में नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
- जोनल ऑफिस, जालंधर
- पहली मंजिल, एससीओ-44सी,
- अर्बन एस्टेट फेज II,
- जालंधर-144022