आजकल रेस्टोरेंट कई अलग थीम पर खुल रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. अब हवाई जहाज रेस्टोरेंट खूब चर्चा में है. बिहार के गया में एक ऐसा रेस्टोरेंट बना है, जहां आप हवाई जहाज में बैठकर खाना खाने का आनंद ले सकते हैं. दरअसल, यह एक हवाई जहाज है, जिसे रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है.
इस रेस्टोरेंट में आपको हवाई जहाज में मिलने वाली हर सुविधा मिलती है. गया में पहली बार एक हवाई जहाज को लाया गया है, जहां सिर्फ 300 रुपये में इस जहाज में बैठ सकेंगे. हालांकि यह प्लेन उड़ेगा नहीं. आप सिर्फ इस प्लेन में बैठकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ लजीज और स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकते हैं.
एक साथ 100 से अधिक लोग बैठकर खाएंगे खाना
गया के मानपुर स्थित सुखदेव पैलेस एंड रिसोर्ट में एक हवाई जहाज के स्क्रैप को रेस्टोरेंट बनाने के लिए लाया गया है. इस प्लेन में एक साथ 100 से अधिक लोग बैठकर भोजन कर सकेंगे और जल्द ही गया के लोगो का प्लेन में बैठकर भोजन करने का सपना साकार होने वाला है. अभी इस प्लेन को रेस्टोरेंट का शक्ल दिया जा रहा है.
इसी महीने से इसमें रेस्टोरेंट शुरु होगा. इस रेस्टोरेंट का नाम हवाई जहाज रेस्टोरेंट रखा गया है. 14 फरवरी के बाद गया तथा आसपास के जिले के लोग इस हवाई जहाज रेस्टोरेंट में पार्टी, दोस्तों संग गप्पें लड़ा सकते हैं, साथ ही स्वादिष्ट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको मात्र 300 रुपये देना होगा.
यहां से आया आइडिया
रिसोर्ट के जेनरल मैनेजर प्रवीन भारती बताते हैं कि बिहार झारखंड के लोगों के लिए हवाई जहाज रेस्टोरेंट का कांसेप्ट बिल्कुल नया है. इसी महीने से लोग हवाई जहाज मे बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं. नये कांसेप्ट के पीछे वजह बताते है कि गया एक अंतर्राष्ट्रीय जगह है.
यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं, लेकिन यहां इस तरह का रेस्टोरेंट नहीं है. इस रेस्टोरेंट के बनने से गया तथा आसपास के अलावे बाहर से पर्यटक आते हैं, वह भी इसका आनंद ले सकेंगे. इन्होंने बताया कि विमान को एक नीलामी में खऱीदा था और इसेबैंगलोरसे देहरादून सड़क के रास्ते लाया गया.
बिहार-झारखंड का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट
बता दें कि देशभर में हवाई जहाज रेस्टोरेंट कुछ ही जगह पर है और शायद यह बिहार-झारखंड का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट होगा. इसमें बैठकर पार्टी या भोजन करने वाले लोगों को इंट्री करने के लिए 300 रुपया का टिकट लेना होगा. यहां आप परिवार के साथ बैठकर जहाज में लंच-डिनर का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको हवाई जहाज जैसी ही लग्जरी फैसिलिटी भी दी जाएगी.