Flight Rate Update: होली पर फ्लाइट का किराया सातवें आसमान पर पहुंच गया है. दिल्ली से पटना फ्लाइट का किराया जहां 20 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं मुंबई से पटना के लिए यही किराया 30 हजार के पार है. अगर आपको अपने पुरे परिवार के साथ घर आना हो तो आपको इसके लिए 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
फ्लाइट किराए में ये उछाल 19 मार्च से ही देश के प्रमुख शहरों से पटना आने वाली फ्लाइट्स में है. पटना आने वाले हवाई यात्रियों का कहना है कि विमान किराये में वृद्धि की यह स्थिति केवल बिहार के शहरों में ही देखी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पटना के लॉग दूसरे शहरों में नौकरी के लिए जाते हैं और त्योहार पर अपने घर आते हैं. आपको बता दें, दिल्ली से लखनऊ के लिए फ्लाइट का किराया सामान्य ही है.
23 मार्च को 20 हजार के पार किराया
23 मार्च को दिल्ली से पटना आने का किराया अधिकतम 20 हजार पार कर गया है. सामान्य दिनों में यह चार हजार के आसपास होता है. एयर इंडिया के दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरने वाले विमान एआई 407 का किराया 20 हजार रुपये के पार है. वहीं दिल्ली से विस्तारा की सुबह 8.20 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट यूके 717 का किराया 21337 रुपये है. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2373 का किराया 19 हजार 183 रुपये हो गया है.