Home India Gas Cylinder : इन उपभोक्ताओं को सिर्फ 450 रुपये में मिल रहा...

Gas Cylinder : इन उपभोक्ताओं को सिर्फ 450 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर, यहाँ जाने कैसे मिलेगा लाभ

0
Gas Cylinder : इन उपभोक्ताओं को सिर्फ 450 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर, यहाँ जाने कैसे मिलेगा लाभ

Ladli Behna Cylinder Yojana – गैस सिलेंडर के सातवें आसमान में पहुंच गए हैं। लेकिन राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली बहना सिलेंडर योजना की शुरूआत की है जिसके तहत महिलाओं गैस सिलेंडर पर तगड़ी सब्सिडी दे रही है। सब्सिडी के बाद गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये का रह जाता है। अब तक इस योजना का 37 हजार महिलाओं ने ही फायदा उठाया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो चलिए नीचे खबर में जानते हैं कैसे करें आवेदन –

राज्य सरकार ने महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर देने के लिए लाड़ली बहना सिलेंडर योजना अगस्त 2023 में शुरू की थी। 11 महीने (अगस्त 2023 से मई 2024 के बीच) में जिले में रजिस्टर्ड महिलाओं को अब तक दो बार ही सब्सिडी मिली है। लाड़ली बहनाओं के सिलेंडर भरे जा रहे हैं, लेकिन सब्सिडी नहीं आ रही है। उन्हें पूरे पैसे देने पड़ रहे हैं। लाड़ली बहना सिलेंडर योजना बंद की स्थिति में आ गई है।

12 हजार हितग्राही को फायदा

ग्वालियर में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna gas Cylinder Yojana) के तहत 1 लाख 60 हजार महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 99 हजार महिलाएं रजिस्टर्ड नहीं हो सकी हैं। 61 हजार का रजिस्ट्रेशन हो सका। राज्य शासन ने सितंबर व अक्टूबर में एक-एक बार ही सब्सिडी भेजी, जिसमें उज्ज्वला योजना के 12 हजार हितग्राही को फायदा मिला है।

जबकि 37 हजार सामान्य महिलाओं को फायदा मिल सका है। जबकि योजना में रजिस्टर्ड 61 हजार महिलाएं सिलेंडर भरवा रही हैं, लेकिन सिलेंडर के पूरे पैसे देने पड़ रहे है। सब्सिडी ट्रांसफर भोपाल से की जाती है। आधार से खाता लिंक के आधार पैसा खाते में पहुंचता है।

निगम सीमा में लिया है सबसे ज्यादा लाभ

ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन नगर निगम सीमा में हुए हैं। नगर निगम में 25 हजार 952 महिलाओं ने गैस सब्सिडी (gas subsidy) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। शहर में सिलेंडर ज्यादा भरे गए। गांव में कम सिलेंडर भरा गया।

इतनी महिलाओं को मिली सब्सिडी

  • महिना- सितंबर
  • उज्वला- 10801
  • सामान्य- 37171
  • महिना- अक्टूबर
  • उज्वला- 12090
  • सामान्य- 37350

जिले में लाड़ली रजिस्ट्रेशन की स्थिति

  • निकाय रजिस्ट्रेशन
  • नगर निगम- 25952
  • भितरवार- 12279
  • डबरा- 6282
  • घाटीगांव -3904
  • मुरार- 6043
  • डबरा- 2874
  • आंतरी- 885
  • बिलौआ- 417
  • मोहना- 1515
  • पिछोर- 163

इसे भी पढ़े-

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version