
Flight Cancelled: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच इंडिगो और एयर इंडिया ने अपनी कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।
Flight Cancelled: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही एयर इंडिया ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, चंडीगढ़ और पंजाब जाने वाली कई फ्लाइट्स को दोपहर 12 बजे तक कैंसिल कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हवाई हमलों के बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया है।
दोपहर 12 बजे तक कई उड़ानें रद्द
एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं।
एयरलाइन कंपनी ने कहा कि अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली भेजा जा रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं।’
इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच, इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले फ्लाइट के बारे में जानकारी जुटा लें। इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए एक्स पर लिखा, ‘क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं।’
इंडिगो ने एक पोस्ट में लिखा, ‘हम आपसे अपील करते हैं कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले https://bit.ly/31paVKQ पर अपनी उड़ानों की स्थिति जांच लें।’
पाकिस्तान ने भी कई उड़ानें रद्द कीं
वहीं, एयरस्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहौल है। अब जानकारी आ रही है कि इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट पर आने वाली सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। हालिया सुरक्षा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।