DDA flats scheme 2024 : इस दिवाली पर दिल्ली में अपना घर बनाने का सपना देखने वालों की मनोकामना पूरी हो सकती है. डीडीए पहली किस्त में 150 एचआईजी और एमआईजी फ्लैट बेचने की तैयारी कर रहा है.
DDA Flats : दिल्ली में अपना घर बनाने की इच्छा रखने वालों की कामना आने वाली दिवाली पर पूरी होगी. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) फेस्टिवल सीजन में 150 एचआईजी और एमआईजी फ्लैट बेचने की तैयारी कर रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 डीडीए को घर बेचकर अच्छा खासा मुनाफा हुआ था, जिसके बाद इसी हाउसिंग स्कीम फिर से लॉन्च किए जाने की तैयारी है. इस बार डीडीए ज्यादातर घर नरेला और द्वारका में बेचेगा.
नवभारत टाइम्स की एक खबर के मुताबिक वित्त वर्ष में 2023-24 में डीडीए ने 7,978 फ्लैट बेचे थे. इस बिक्री से प्राधिकरण को 2,803 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इससे पहले इतना अधिक रेवेन्यू कभी नहीं बनाया गया था. बीते वर्ष ही डीडीए ने पहली बार प्रीमियम फ्लैट बेचे थे, जिसमें पेंटहाउस और सुपर लग्जरी एमआईजी फ्लैट भी शामिल थे.
गौरतलब है कि डीडीए 10 साल बाद मुनाफे में आया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 में डीडीए ने मुनाफे में क्लोज किया था. बीते वित्त वर्ष में डीडीए ने 535 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है. इस साल (2024-25) के लिए प्राधिकरण ने अपने लिए टारगेट भी बढ़ा दिया है. इस बार 9,182 करोड़ रुपये का रेनेन्यू होने की उम्मीद है.
इस बार स्कीम में मिलेगा डिस्काउंट
रिपोर्ट के मुताबिक, DDA के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली स्कीम में कई फ्लैट्स के रेट पर डिस्काउंट दिया गया था. मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने की वजह से डिस्काउंट स्कीम पर काम को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था. इस बार जो स्कीम लॉन्च होगी, उसमें डिस्काउंट स्कीम को कंटिन्यू रखा जाएगा.
बताया गया है कि नरेला में मौजूद फ्लैट्स पर सामान्य लोगों को 15% डिस्काउंट मिलेगा. 15% डिस्काउंट के साथ फ्लैट की कीमत 85 से 87 लाख की रेंज में रह सकती है. यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो यह डिस्काउंट बढ़कर 25% हो जाएगा. एक चौथाई डिस्काउंट के साथ इन फ्लैट्स की रेंज 75 से 70 लाख रुपए के आसपास रह सकती है. बताया गया है कि इस बार भी हाउसिंग स्कीम में पुराने फ्लैट्स ही बेचे जाएंगे, लेकिन अच्छे से रिनोवेट करके और चमकाकर ही बेचा जाएगा.
ई-बोली के माध्यम से मिली ऊंची कीमतें
डीडीए की हाउसिंग स्कीम को 2016-17 से ही अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा था. उससे पहले 2015-16 में डीडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम से 1,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनयाा था. पिछली बार डीडीए ने द्वारका सेक्टर-19 बी और द्वारका सेक्टर 14 के फ्लैट बेचे. ये फ्लैट ई-बोली द्वारा बेचे गए थे. बोली के माध्यम से फ्लैट बेचने का आइडिया काम कर गया और डीडीए के फ्लैट्स को रिजर्व प्राइस से कहीं अधिक कीमतें मिलीं. DDA के लोकनायक पुरम और रोहिणी में लाई गई हाउसिंग स्कीम को अच्छा रिस्पांस मिला था.
इसे भी पढ़े-
- LIC Superhit Scheme: हर रोज 45 रुपये जमा कर पाएं 25 लाख, यहाँ जाने निवेश के नियम
- Summer Vacation 2024 : भीषण गर्मी को देखते हुए इस राज्य में इस दिन तक बंद किए गए स्कूल,जानें अब कब खुलेंगे स्कूल?
- Visa-Free Countries for Indians : इन खूबसूरत द्वीपों में बिना वीजा घूम सकते हैं भारतीय, गर्मियों की छुट्टियों में बना सकते हैं प्लान