Home पढाई लिखाई CBSE Board Exam 2025 : CBSE बोर्ड में इस अंक से कम...

CBSE Board Exam 2025 : CBSE बोर्ड में इस अंक से कम अंक आने पर छात्र होंगे फेल, यहां देखें विषयवार पासिंग मार्क्स

0
CBSE Board Exam 2025 : CBSE बोर्ड में इस अंक से कम अंक आने पर छात्र होंगे फेल, यहां देखें विषयवार पासिंग मार्क्स

CBSE Board Exam 2025 , CBSE Class 10th 12th Passing Criteria, Percentage: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं (CBSE Board Passing Marks) में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। कुछ स्कूलों में प्रीबोर्ड चल रहा है, तो कहीं मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। इस बीच छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कितने मार्क्स की जरूरत होगी। यहां आप सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं पासिंग मार्क्स, मार्किंग स्कीम और परीक्षा पैटर्न जान सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा तिथि-(CBSE Board 10th 12th Exam Date)

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल तक निर्धारित है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंकों की जरूरत होगी।

सीबीएसई बोर्ड में पास होने के लिए कितने अंक-(How many marks to pass in CBSE board)

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में न्यूनतम अंकों से कम अंक लाता है, तो छात्र को कंपार्टमेंट माना जाएगा।

अगर इससे कम अंक हैं, तो छात्र फेल हो जाएगा-(If the marks are less than this, then the student will fail)

दूसरी ओर, अगर कोई छात्र दो से अधिक विषयों में 33 अंक से कम अंक लाता है, तो छात्र को फेल माना जाएगा। यहां आप विषयवार पासिंग मार्क्स जान सकते हैं।

विषयवार पासिंग मार्क्स यहां देखें-(Check subject wise passing marks here)

CBSE बोर्ड 10वीं के पासिंग मार्क्स की बात करें तो अंग्रेजी की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। जिसमें थ्योरी 80 अंकों की और प्रैक्टिकल 20 अंकों का होता है। गणित में थ्योरी 80 अंकों की और प्रैक्टिकल 20 अंकों का होता है। विज्ञान में भी थ्योरी 80 अंकों की और प्रैक्टिकल 20 अंकों का होता है।

कंप्यूटर एप्लीकेशन और सोशल साइंस के लिए-(For Computer Applications and Social Sciences)

इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में थ्योरी 30 अंकों की और प्रैक्टिकल 70 अंकों का होता है। वहीं सोशल साइंस में थ्योरी 80 अंकों की और प्रैक्टिकल 20 अंकों का होता है। यहां पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत होती है।

Online payments! ऑटो पे कैसे बंद करें? सरल भाषा में स्टेप बाय स्टेप समझें

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version