Bihar Weather Update: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आशीष कुमार ने बताया कि बारिश के बाद अब मौसम खुलेगा लेकिन अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 3-5°C की क्रमिक गिरावट का पूर्वानुमान है.
बंगाल की खाड़ी से उठा गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दो दिनों तक रहने के बाद अब बिहार के तापमान में बड़ा बदलाव होने वाला है. अब असल में दिसंबर वाली फीलिंग आने वाली है. तापमान में भारी गिरावट होगी और ठंड बढ़ने वाली है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आशीष कुमार ने बताया कि बारिश के बाद अब मौसम खुलेगा लेकिन अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 3-5°C की क्रमिक गिरावट का पूर्वानुमान है.
कैसा रहेगा आज का तापमान
मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक चक्रवाती तूफान के बाद आज का मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा. धूप खिली रहेगी लेकिन तापमान में गिरावट होने वाली है. 8 और 9 दिसंबर को सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागो में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के हिस्सों में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
इसके अलाव शेष भागों का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. पटना में सुबह में कोहरा और आंशिक बादल छाया हुआ है.
कैसा रहा पिछला 24 घंटा
पिछले 24 घंटों के दौरान पटना सहित बिहार के अधिकांश हिस्सों में दिनभर झमाझम बारिश होती रही. सबसे ज्यादा वर्षा गया जिला में दर्ज हुई है. बादल छाए रहने और सूर्य की किरणें धरती पर नहीं पड़ने के कारण अधिकतम तापमान में 3-4°C की गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
गुरुवार को राज्य का अधिकतम तापमान 27°C किशनगंज में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्ज हुआ. पटना का अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 18°C दर्ज हुआ. दिनभर बारिश होती रही और पटनावासीयों को धूप नसीब नहीं हुई.