Patna News: पटना के डीएम जाते-जाते ठंड को देखते हुए बिहार के स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया और यह आदेश कहीं ना कहीं केके पाठक को जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) और पटना के डीएम चंद्रशेखर (DM Chandrashekhar) के बीच टकराव के बाद पटना जिलाधिकारी का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन पटना के डीएम जाते-जाते ठंड को देखते हुए बिहार के स्कूलों की छुट्टी (Holiday in Schools) का आदेश जारी कर दिया और यह आदेश कहीं ना कहीं केके पाठक को जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है.
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बतौर न्यायालय दंडाधिकारी के तौर पर धारा 144 के तहत 31 जनवरी तक निचले क्लास से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह आदेश आज 27 जनवरी से लागू होगा.
डॉ. चंद्रशेखर ने यह आदेश कल 26 जनवरी को देर शाम दिया था और 26 जनवरी को ही सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पटना जिलाधिकारी का तबादला की अधिसूचना जारी कर दी गई.
डीएम चंद्रशेखर सीएम सचिवालय के विशेष सचिव नियुक्त
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर उन्हें पटना जिलाधिकारी से तबादला कर मुख्यमंत्री सचिवालय का विशेष सचिव नियुक्त कर दिया है. इसके अलावा डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद जीविका एवं पथ विकास निगम के निदेशक के पद का भी प्रभार लेंगे. अब पटना में कारा (जेल) एवं सुधार सेवा के महानिरक्षक कपिल अशोक को पटना का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
स्कूलों की छुट्टी को लेकर हुआ था ठकराव
बता दें कि ठंड में स्कूलों की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और पटना के जिलाअधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के बीच टकराव हो चुकी थी और दोनों की ओर से एक दूसरे के विरोध में पत्राचार जारी हो रहा था.
केके पाठक ने जहां सभी जिलाधिकारी को छुट्टी देने के लिए शिक्षा विभाग से आदेश लेने की बात कही थी और दिए गए छुट्टी को वापस लेने का आदेश दिया था. इसके बावजूद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने स्कूलों की छुट्टी की तारीख बढ़ा दी थी. लगातार दोनों के बीच पत्राचार हो रहे थे.
केके पाठक का है नीतीश सरकार में रसूख
इस बीच पटना जिलाधिकारी के तबादले से यह साफ हो गया है कि केके पाठक का रसूख सरकार में ज्यादा है और उनके खिलाफ बोलने वाले किसी भी अधिकारी का बिहार सरकार में चलने वाला नहीं है. वहीं, डॉ. चंद्रशेखर ने भी तबादले की नोटिफिकेशन आते ही ठंड की छुट्टी बढ़ा कर यह संकेत दे दिया है कि केके पाठक से झुकने वाले नहीं हैं.