Bihar Panchayat By Election| पंचायत उपचुनाव की वोटिंग जारी, 605 पदों पर हो रहा मतदान

0
851

Panchayat By-Election News: 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर मतगणना होगी. शाम के पांच बजे तक वोटिंग होनी है. पटना में 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

पटना: बिहार के 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पदों के लिए आज (25 मई) उपचुनाव हो रहा है. पटना के 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह सात से ही वोटिंग शुरू हो गई है. शाम पांच बजे तक मतदान कर सकते हैं. सभी पदों के लिए अलग-अलग ईवीएम में वोट डाले जाएंगे.

27 मई को होनी है काउंटिंग

जिन पदों के लिए वोटिंग हो रही है उसमें जिला परिषद सदस्य के सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48 ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद शामिल हैं. इन पदों पर कुल 1961 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज ईवीएम में इनके भाग्य का फैसला कैद हो जाएगा. 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 3522 पद रिक्त थे. किसी कारण 14 पदों पर आयोग द्वारा मतदान स्थगित कर दिया गया. ऐसे में वास्तविक पदों की संख्या 3508 है. 2083 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. शेष 1425 रिक्त पदों में 820 ऐसे पद हैं जिनके लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है इसलिए इन पदों पर वोटिंग नहीं होगी. अन्य 605 रिक्त पदों के लिए मतदान हो रहा है.

हेल्प के लिए नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी

पंचायत उप चुनाव के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी के विकास भवन स्थित कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यहां किसी तरह की चुनाव से संबंधित जानकारी ली जा सकती है. किसी प्रकार की सूचना भी दी जा सकती है. नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612- 221555 और 6206804043 है. नियंत्रण कक्ष सुबह छह बजे से ही काम करना शुरू कर देगा और मतदान समाप्त होने कार्यरत रहेगा.

वहीं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है. पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान केंद्र से 200 मीटर तक धारा-144 लागू रहेगी.

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.