महिला पूजा सिंह ने सीवान के एक निजी अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया था. 5 बच्चे होने की जानकारी केवल डॉक्टर व महिला के परिजनों को ही थी
बिहार के सीवान जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. ये मामला किसी अजूबे से कम नहीं है. आमतौर पर कोई महिला एक बार में 2 या तीन बच्चों को एक साथ जन्म देती है. लेकिन सीवान में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चे को जन्म दिया है. इस महिला का नाम है पूजा सिंह. दो बच्चों की जान तो बच गई. लेकिन 3 की मौत हो गई.
यह सीवान ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रसूता जिले के हसनपुरा प्रखंड के तिलौता रसूलपुर गांव की रहने वाली है. महिला ने सीवान मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में पांच बच्चों को जन्म दिया. प्रसव के दौरान ही दो बच्चे मृत जन्मे. वहीं तीन बच्चे जीवित रहे. हालांकि उसमें से भी एक बच्चे की मौत हो गयी. फ़िलहाल दो बच्चे अभी जीवित और स्वस्थ हैं.
ऑपरेशन कर बच्चे का हुआ था जन्म
महिला पूजा सिंह ने सीवान के एक निजी अस्पताल में बच्चों को जन्म दिया.जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया था. 5 में से 3 बेटे व 2 बेटियां थी. जन्म के समय दो पुत्र की मृत्यु हो गई थी.जन्म के 15 दिन बाद एक पुत्री की भी मौत हो गई. हालांकि अभी एक बेटा और एक बेटी पूरी तरीके से स्वस्थ है.
बच्चों के सतईसा के बाद लोगों को हुई जानकारी
मिली जानकारी के 5 बच्चे होने की जानकारी केवल डॉक्टर व महिला के परिजनों को ही थी. हालांकि बच्चों के सतईसा के बाद लोगों इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद मामला सुर्खियां बटोरने लगा.देखते ही देखते मामला सीवान जिले सहित पूरे बिहार में फैल गया और लोग इसकी चर्चा करने लगे.
फिलहाल पूजा अपने पिता श्याम बिहारी सिंह के घर यानी अपने मायके सिसवन प्रखंड के नंदा मुड़ा में है. अस्पताल से 3 दिन पूर्व नंदा मुड़ा गांव वह आयी है. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दवाई भी चल रही है.