bihar DElEd entrance exam 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा समिति की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जहां से रजिस्ट्रेशन नंबर औश्र पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे.
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन दो साल के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
(D.El.Ed.) कोर्स के लिए किया जा रहा है. डीएलएड कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है. प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने के लिए यह कोर्स जरूरी है.
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में 120 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी और लॉजिकल व एनॉलिटिकल रीजनिंग विषय शामिल हैं.
इसमें सामान्य हिंदी/उर्दू और गणित के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि साइंस व सोशल स्टडीज व जनरल इंग्लिश से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि लॉजिकल एवं एनॉलिटिकल रीजनिंग से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे.












