चंपारण में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके के लोग सिहर उठे. यहां एक शख्स को गोलियों से भून दिया गया. पुलिस का कहना है कि गोनाही गांव में बीती रात करीब साढ़े दस बजे ये घटना हुई. बाइक से आए दो बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद हमलावर शिवहर जिले की ओर भाग गए.
बिहार के चंपारण में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके के लोग सिहर उठे. यहां एक शख्स को गोलियों से भून दिया गया. घटना पताही थाना क्षेत्र की है. बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर अलाव ताप रहे शख्स की हत्या कर दी. मृतक की पहचान गोनाही गांव निवासी अविनाश कुमार उर्फ नन्हकू सिंह के रूप में हुई है. नन्हकू कुख्यात अपराधी था. करीब एक साल पहले जेल से जमानत पर बाहर आया था.
हत्या की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से कारतूस के 5 खोखे बरामद किए. पुलिस के अनुसार, गोनाही गांव में बीती रात करीब साढ़े दस बजे ये घटना हुई. बाइक से आए दो बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद हमलावर शिवहर जिले की ओर भाग गए.
LJP जिलाध्यक्ष की हत्या में आया था नन्हकू का नाम
गोली से घायल नन्हकू को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर निकले. मगर, रास्ते में उसकी मौत हो गई. साल 2012 में शिवहर के लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की गोली मारकर हत्या हुई थी. इसमें नन्हकू सिंह का नाम सामने आया था. पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में वो आरोपी था.
‘बदमाशों ने 7 गोलियां मारकर भाई की हत्या कर दी’
उसकी हत्या को लेकर पताही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं मृतक के भाई ने कहा कि कल रात वो अपने पड़ोसी के बुलावे पर उसके घर गया था. उसके बाद बाइक सवार दो लोग आए और 7 गोलियां मारकर भाई की हत्या कर दी.