बिहार में मधुबनी जिले से हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पिकअप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल, मामले को लेकर सहारघाट थाना पुलिस जांच कर रही है।
मधुबनी जिले में पिकअप मालिक को अज्ञात अपराधियों ने घर से बाहर बुलाया और सीने व गले में गोली मारकर हत्या कर दी। घर से बाहर निकलते ही गेट पर पिकअप मालिक की मौत हो गई। घटना सहारघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव की है।
बता दें कि फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन घर से बाहर निकले। तब तक पिकअप मलिक लुढ़ककर नीचे गिर चुका था। मृतक की पहचान सहारघाट थाना क्षेत्र के करवा गांव निवासी चंदेश्वर शाह के 55 वर्षीय पुत्र मनोज शाह के रूप में हुई है। परिजन ने बताया, दो अपराधी आए और आवाज दिए कि मनोज बाहर आइए। पिकअप भाड़े पर लेना है, जैसे ही वह बाहर निकले ताबड़तोड़ दो फायरिंग करते हुए अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। मृतक मनोज शाह पिकअप भाड़े पर लगाने का काम करता था और आज भी अज्ञात अपराधी पिकअप भाड़े पर लेने के लिए आवाज लगाए थे। स्थानीय लोगों ने बताया, करीब छह महीने पहले किसी मामले में वह जेल से बाहर निकला ही था और परिवार के भरण-पोषण के लिए पिकअप गाड़ी लेकर भाड़े पर चलाता था। घटना क्यों हुई, यह नहीं मालूम।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है। सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, सहारघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने वहां से खाली खोखा भी बरामद किया है।
सहारघाट थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया, दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिली है। पुलिस पहुंची है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। एफएसएल की टीम की बुलाई जा रही है। पुलिस ने खाली खोखा बरामद कर जांच में लिया है।
इसे भी पढ़े-
- Vande Bharat Sleeper Train: खुशखबरी! 15 अगस्त से इन रूट्स पर चलेगी नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यहां जानें डिटेल
- PF Wage Limit: PF वेज लिमिट 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए करने की तैयारी….
- India Post GDS Recruitment 2024 :भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा, 30000 पदों पर भर्ती, चेक करें डिटेल्स