Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में प्रवेश के साथ ही मॉनसून एक्टिव हो गया है। दो तीन दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है। कहीं हल्की या मध्यम दर्जे की तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। पटना सहित राज्य भर में शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से किसानों के चहरे खिल गए हैं क्योंकि खेती बाड़ी की गतिविधि तेज हो गई है। धान की रोपनी को काफी गति मिली है।
आज राज्य के सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया में अति भारी बारिश का ऑरेंज जबकि शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण वैशाली के कुछ इलाकों मे शुक्रवार अहले सुबह से बारिश रुक रुक कर हो रही है जिससे तापमान नीचे गिर गया है।
इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट है। वहीं गुरुवार को पटना सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 31 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 36.4 डिग्री के साथ जीरादेई रहा।
यहां हुई बारिश मौसम विभाग के अनुसार, नालंदा में 41.4, जहानाबाद में 39.4, वैशाली में 29.8, बेगूसराय में 24.7, खगड़िया में 29.2, नवादा में 29.7, गया में 16.3, पटना में 21.5, अरवल में 16.4, छपरा में 23.3, सिवान में 20.9 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अलवा अन्य जिलों में भी बारिश हुई।
दिन में सूरज की तल्खी से गर्मी का एहसास पटना जिला सहित शहर के कई हिस्सों में गुरुवार की अहले सुबह बारिश हुई। वहीं दिन में सूरज के कड़े तेवर रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। वहीं देर शाम को दोबारा से पटना में हल्की बारिश हुई। इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पटना के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इसे भी पढ़े-
- Bihar Crime News! मधुबनी में घर के दरवाजे पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बाइक से पहुंचे थे बदमाश
- Vande Bharat Sleeper Train: खुशखबरी! 15 अगस्त से इन रूट्स पर चलेगी नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यहां जानें डिटेल
- Bank FD Rates : इस बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में किया संशोधन, चेक करें लेटेस्ट ब्याज दर