मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई लेकिन यह मीटिंग 15 मिनट में ही खत्म हो गई. बैठक के दौरान गंभीरता और रूखापन साफ तौर पर देखने को मिला. मंत्री और अधिकारी अभी नाश्ता भी खत्म भी नहीं कर पाए थे कि बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिफ्ट से नीचे आये तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीढ़ियों से नीचे उतरे.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी नीचे नीतीश का इंतजार करते दिखे. उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे. कैबिनेट की बैठक में आज तीन एजेंडे पर मुहर लगी .नीतीश कैबिनेट ने आज विधानमंडल सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण, आम बजट और तीसरे अनुपूरक बजट को अपनी मंजूरी दी.
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में एक अधिकारी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच हॉट टॉक हुई है. तेजस्वी यादव विभाग का एक एजेंडा हटाए जाने से भड़क उठे. इसके बाद नीतीश कुमार गुस्सा हो कर निकल गए.
नीतीश कुमार ले सकते हैं कुछ कड़े और बड़े फैसले
सूत्रों का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार आगे आने वाले दिनों में कुछ कड़े और बड़े फैसले ले सकते हैं. कैबिनेट के अंदर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार में दूरी नजर आई. कैबिनेट बैठक के बाद बाहर निकले मंत्रियों के चेहरे उड़े हुये थे. इतना ही नहीं, कैबिनेट की ब्रीफिंग भी नहीं हुई. कैबिनेट बैठक का एजेंडा किसी को नहीं बताया गया था.
बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सम्राट चौधरी और केसी त्यागी के बीच मुलाकात हुई.बिहार के हालात से लेकर कर्पूरी ठाकुर समेत कई मुद्दे पर बातचीत हुई. इसी बीच, नीतीश कुमार के बेहद खास मंत्री संजय झा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.