Drug Racket In Patna: मिली जानकारी के अनुसार पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 1 के पास चार युवकों को नशे का यह इंजेक्शन सप्लाई किया गया था. यह सभी युवक ऑटो से नशे का यह इंजेक्शन को लेकर जा रहे थे. तभी दीघा थाना इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान इन सभी को पकड़ लिया गया.
राजधानी पटना में सूखे नशे के नापाक धंधे का एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने ड्रग्स डिपार्टमेंट की मदद से नशे का करीब 700 इंजेक्शन जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 1 के पास चार युवकों को नशे का यह इंजेक्शन सप्लाई किया गया था. यह सभी युवक ऑटो से नशे का यह इंजेक्शन को लेकर जा रहे थे. तभी दीघा थाना इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान इन सभी को पकड़ लिया गया.
ड्रग्स डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर बुलाया गया और जब जांच की गई तब सारी सच्चाई का खुलासा हुआ. पकड़े गए चारों युवक युवा है. पटना के डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी ने बताया है कि अब तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस इंजेक्शन को बड़े पैमाने पर युवा इस्तेमाल करते थे. स्कूलों में भी इस इंजेक्शन की सप्लाई की जाती थी जहां स्कूली बच्चे इसे खरीदते थे. पटना पुलिस इसे संवेदनशील मामला मान रही है.
पुलिस का दावा है कि इस रैकेट में और भी कई लोग शामिल हैं और पूछताछ के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. ड्रग्स डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर लव कुमार ने बताया कि यह इंजेक्शन एनआरसी की नारकोटिक्स डिपार्टमेन्ट से संबंधित है. इसे सामान्य तौर पर प्रतिबंधित किया गया है.
डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही इसकी बिक्री विशेष परिस्थिति में करने का प्रावधान है. लेकिन इसके बावजूद चोरी छिपे पटना में इसका कारोबार चल रहा था. इस खुलासे से जहां पुलिस प्रशासन सकते में है वही नशे के धंधेबाजों में खलबली मची हुई है.