WhatsApp New Feature: कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी से जुड़ा एक नया अपडेट लेकर हाजिर है। इस अपडेट के जरिए कंपनी प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर रही है।
फोन में लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल होने के बाद यूजर किसी के भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सेव नहीं कर पाएंगे। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WAbetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्कीनशॉट में आप देख सकते हैं कि स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करने पर ऐप रिस्ट्रिक्शन की वजह से स्क्रीनशॉट न ले पाने का मेसेज डिस्प्ले हो रहा है।
Beta version में आया अपडेट
WABetaInfo ने बताया कि यह अपडेट वॉट्सऐप beta version के लिए आया है। बीटा यूजर इस अपडेट को ऐंड्रॉयड 2.24.4.25 में देख सकते हैं। यूजर्स की प्राइवेसी के लिए वॉट्सऐप का यह फीचर काफी काम का है, लेकिन इसमें खामी भी है। वॉट्सऐप ने स्क्रीनशॉट को तो ब्लॉक कर दिया है, लेकिन कोई चाहे तो दूसरे हैंडसेट से प्रोफाइल फोटो का फोटो क्लिक कर सकता है। यह फीचर Beta टेस्टर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। कंपनी जल्द ही इसका स्टेबल रोलआउट करेगी।
WhatsApp Web के लिए आने वाला है तगड़ा फीचर
WhatsApp Web के लिए कंपनी जल्द ही बड़े काम का फीचर लाने वाली है। इस फीचर के आने से यूजर अपनी लॉक्ड चैट्स को सीक्रेड कोड से सिक्योर कर सकेंगे। इस नए फीचर की जानकारी भी WABetaInfo ने दी। रिपोर्ट के अनुसार वेब में locked chats को ओपन करने के लिए उसी सीक्रेट कोड की जरूरत पड़ेगी, जिसे यूजर ने अपने मोबाइल में किया होगा। कंपनी इस फीचर को अभी डेवेलप कर रही है और जल्द ही इसका ग्लोबल रोलआउट हो सकता है।
सम्बंधित ख़बरें:-
- EPF Interest Rates: कब जमा होगा आपके PF खाते में ब्याज का पैसा? जानें EPFO ने क्या…
- DA Hike: सरकारी कर्मचारियों बड़ी खुशखबरी! एक झटके में 4% बढ़ा महंगाई भत्ता, बकाये को लेकर भी किया ऐलान
- Bank fixed deposits: अब ये बैंक FD पर दे रहे है 9% तक ब्याज, चेक कर ले बैंकों की लिस्ट