Bank Holidays in July 2024: अगर आपको बैंक जाना है तो पहले चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुला है या नहीं।
Bank Holidays: आज यानी 5 जुलाई 2024 को गुरु हरगोबिंद सिंह जी की जयंती के मौके पर कुछ जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक जाना है तो पहले चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुला है या नहीं। आप आरबीआई (RBI) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। यहां हम आपको बैंक की छुट्टियों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि गुरु हरगोबिंद सिंह जी की जयंती के चलते जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों खासकर श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 6 जुलाई 2024 को शनिवार को एमएचआईपी दिवस (MHIP Day)के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 7 जुलाई 2024 को रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
अगले सप्ताह भी बैंकों की बंदी जारी रहेगी, कुछ राज्यों में आगामी 8 और 9 जुलाई (सोमवार और मंगलवार) को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश के तहत 13 और 14 जुलाई (शनिवार और रविवार) को भी बैंक बंद रहेंगे। इन सात दिनों में से चार दिन बैंकों में काम नहीं होगा।
आइए आपको बताते हैं कि जुलाई महीने में कब-कब बैंक की छुट्टियां रहेंगी (July Holiday 2024)
8 जुलाई 2024: कांग रथयात्रा के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
9 जुलाई 2024: द्रुकपा त्से-जी के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई 2024: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई 2024: हरेला के अवसर पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई 2024: मुहर्रम के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
21 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
27 जुलाई 2024: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
28 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़े-
- Cheque Bounce Rules : अब चेक बाउंस के ऐसे मामलों में नहीं बनेगा केस, हाईकोर्ट का नया आदेश जारी
- Bihar Weather Update : पटना सहित इन 16 जिलों में आज भी मॉनसून की झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी
- Bihar Crime News! मधुबनी में घर के दरवाजे पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बाइक से पहुंचे थे बदमाश