PF निकालने की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है. अगर आपका UAN और KYC वेरिफाइड है, तो ऑनलाइन तरीका सबसे तेज़ और सुविधाजनक है. वरना, ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी पैसे निकाल सकते हैं.
आप सरकारी नौकरी करते हैं या फिर प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) में आपका अकाउंट जरूर होगा. अगर आप भी अपने पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो साल 2025 में EPFO ने इसके लिए कुछ विकल्प दिए हैं. चलिए, इस खबर में आपको बताते हैं कि आप अपने पीएफ अकाउंट का पैसा कब और किन तरीकों से निकाल सकते हैं.
PF के पैसे निकालने के तरीके
EPF से पैसे निकालने के दो मुख्य तरीके हैं-
ऑफलाइन (फॉर्म जमा करके)
ऑनलाइन (UAN पोर्टल के जरिए)
1. ऑफलाइन तरीका (फिजिकल फॉर्म जमा करके)
अगर आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), आधार और बैंक डिटेल्स EPFO के पोर्टल पर लिंक नहीं हैं, तो आपको कंपोजिट क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा.
कौन सा फॉर्म भरें?
कंपोजिट क्लेम फॉर्म (आधार वाले) – अगर आपका आधार, बैंक अकाउंट और UAN EPFO पोर्टल पर वेरिफाइड है, तो इस फॉर्म को बिना कंपनी के अटेस्टेशन के जमा कर सकते हैं.
कंपोजिट क्लेम फॉर्म (नॉन-आधार वाले) – अगर आधार/बैंक डिटेल्स लिंक नहीं हैं, तो इस फॉर्म को कंपनी से अटेस्टेड करवाकर जमा करें. यह फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको EPFO ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2. ऑनलाइन तरीका (UAN पोर्टल से)
अगर आपका UAN एक्टिवेटेड है और आधार, PAN, बैंक डिटेल्स वेरिफाइड हैं, तो आप ऑनलाइन PF निकाल सकते हैं.
ऑनलाइन PF निकालने के स्टेप्स
UAN पोर्टल पर लॉगिन करें – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in
KYC चेक करें – ‘Manage’ > ‘KYC’ में जाकर देखें कि आधार, PAN और बैंक डिटेल्स वेरिफाइड हैं या नहीं.
क्लेम फॉर्म भरें – ‘Online Services’ > ‘Claim (Form 31, 19, 10C & 10D)’ पर क्लिक करें.
बैंक अकाउंट वेरिफाई करें – अपना अकाउंट नंबर डालकर ‘Verify’ करें.
क्लेम टाइप चुनें –
पूरा PF निकालना (Full Settlement)
कुछ हिस्सा निकालना (Partial Withdrawal)
पेंशन निकालना (Pension Withdrawal)
डिटेल्स भरकर सबमिट करें, स्कैन किए डॉक्युमेंट्स (अगर मांगे जाएं) अपलोड करें.
नोट: अगर आपने नौकरी छोड़ दी है, तो Exit Date खुद एंटर कर सकते हैं (‘Manage’ > ‘Mark Exit’ में जाकर).
PF निकालने का स्टेटस कैसे चेक करें?
UAN पोर्टल पर लॉगिन करें.
‘Online Services’ > ‘Track Claim Status’ पर क्लिक करें.
रेफरेंस नंबर डालकर स्टेटस देखें.
अब ATM से भी निकाल सकेंगे PF
सरकार 2025 तक EPF 3.0 लाने की योजना बना रही है, जिसमें आप ATM कार्ड की मदद से अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे. यह सुविधा जल्द ही लॉन्च होगी. इस कार्ड को हासिल करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी. ये डॉक्यूमेंट्स हैं- UAN नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स (IFSC कोड) और कैंसल चेक. यही सेम डॉक्यूमेंट्स आपके तब भी लगेंगे जब आप ऑफलाइन तरीके से पीएफ का पैसा निकालने की कोशिश करेंगे.
Bihar Board Inter Result 2025 : आज इतने बजे जारी होगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर देखें परिणाम
Disclaimer
This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.