Team India Tour of Pakistan, Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में व्यस्त हैं. इसके बाद भारतीय टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. मगर इसी बीच अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी काफी सुर्खियों में छाई हुई है.
इस टूर्नामेंट को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं? इसको लेकर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.
‘सरकार हम से जैसा कहेगी, वैसा किया जाएगा’
मगर अब इसी मामले में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी बड़ा बयान आया है. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने या नहीं जाने को लेकर फैसला सिर्फ भारत सरकार ही करेगी. उनका फैसला हम सभी को मानना होगा.
राजीव शुक्ला ने कहा, ‘चैम्पियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हम से जैसा कहेगी, वैसा किया जाएगा. जब भारत सरकार अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं. उस मामले में हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से जाएंगे.’
जय शाह ने भी साफ शब्दों में यह बात कही थी
इसी साल फरवरी में जय शाह ने भी इस मामले में बयान दिया था. तब राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास प्लेयर और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया था.
#TeamIndia Domination 👌
ICC Men’s Rankings Annual Update 👇
No. 1⃣ in ODI Rankings
No. 1⃣ in T20I Rankings
No. 2⃣ in Test RankingsSend in your best wishes for the Indian Cricket Team 👏 🔽 pic.twitter.com/plOl9XBZUG
— BCCI (@BCCI) May 3, 2024
इसी मौके पर जय शाह ने कहा था, ‘वो मैं कैसे तय कर सकता हूं. आईसीसी तय करेगी. सरकार जो भी तय करेगी, उसके मुताबिक चीजें होगी.’ जय शाह ने कहा कि टूर्नामेंट में अभी एक साल है और इस एक साल में पता नहीं कितनी सिचुएशन बदल जाएगी.
BCCI अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पाकिस्तान गए थे
बता दें कि पिछले साल एशिया कप के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान गए थे. पाकिस्तान की टीम भी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी. वहीं बीते दिनों भारतीय डेविस टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी. भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए हरी झंडी मिल गई थी, जिसके बाद से ही टीम इंडिया के भी सरहद पार जाने को लेकर कयास लगाए जाने लगे.
16 साल पहले पाकिस्तान का दौरा किया था
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप खेला था. टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे श्रीलंका के हाथों 100 रनों से हार मिली थी.