उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिस वजह से 20 अप्रैल तक लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. बात करें आज यानी गुरुवार की तो आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़ और नोएडा समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी.
ठंडी हवाएं चलेंगी. लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम सुहावना होगा और यह सिलसिला 20 अप्रैल तक चलेगा. वहीं बात करें पूर्वी उत्तर प्रदेश और केंद्रीय उत्तर प्रदेश की, तो यहां पर सिर्फ बादलों की आवाजाही रहेगी. हल्की बूंदाबांदी देर शाम हो सकती है, लेकिन यहां पर तेज धूप दिन भर रहने का पूर्वानुमान भी है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ जो सक्रिय होगा, उसका असर मध्य प्रदेश से सटे हुए जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और सेंट्रल उत्तर प्रदेश में इसका बहुत ज्यादा असर नहीं रहेगा. सुबह से ही मौसम साफ रहेगा. तेज धूप रहेगी और जैसे हवाएं चल रही हैं 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये चलती रहेंगी. 20 अप्रैल तक पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम मिला-जुला रहेगा. 21 अप्रैल से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने का पूर्वानुमान है.
आज ऐसा रहेगा तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.