
छपरा से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन का परिचालन शुरू होली स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी दोनों वंदेभारत ट्रेनें छपरा, हमारे संवाददाता।होली के अवसर पर घर आने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
रेलवे प्रशासन ने पटना से छपरा होते हुए नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 02436 02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल वाया पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 8 मार्च से 20 मार्च तक सोमवार को छोड़कर सुबह 8.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 22.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 9 मार्च से 21 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर शाम 5.30 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन रात 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन ने छपरा से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन 5 से 17 मार्च तक दो सप्ताह के लिए छपरा से लखनऊ के बीच चलेगी। मालूम हो कि 02270 लखनऊ छपरा वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी होते हुए रात 9:30 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी और उसी रात 11:00 बजे छपरा जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर सुबह 6:30 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी। सप्ताह के सभी दिन चलेगी। वहीं मुजफ्फरपुर से ट्रेन संख्या 04302, 04301 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल वाया हाजीपुर-गोरखपुर-गोंडा-मुरादाबाद-हरिद्वार। ट्रेन संख्या 04302 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 और 17 मार्च को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04301 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च को मुजफ्फरपुर से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04016,04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-
गाजीपुर सिटी-वाराणसी ट्रेन संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 08, 12, 15 एवं 19 मार्च को सीतामढ़ी से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।रेलवे प्रशासन कई होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।