Vande Bharat: हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 2:35 बजे रवाना होगी. फिलहाल यह दोपहर 3:45 बजे रवाना होती है। यानी हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 70 मिनट पहले खुलेगी.
Howrah-Ranchi Vande Bharat new timetable: देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत के प्रशंसकों के लिए एक अपडेट है। अब से हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 2:35 बजे खुलेगी. फिलहाल यह दोपहर 3:45 बजे रवाना होती है। यानी हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 70 मिनट पहले खुलेगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि यह 50 मिनट पहले रांची पहुंचेगी. यानी अब यह ट्रेन रात 10:50 की जगह रात 10 बजे रांची पहुंचेगी. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 10 जून से नए शेड्यूल के मुताबिक चलेगी.
हावड़ा-रांची वंदे भारत की नई समय सारिणी
हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस नये शेड्यूल के मुताबिक शाम 4:08 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. जहां इस ट्रेन को दो मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा. यह शाम 5:45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन यहां पांच मिनट तक रुकेगी. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ेगी और शाम 6:40 बजे चांडिल स्टेशन पहुंचेगी, जहां इसका एक मिनट का ठहराव है.
हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस चांडिल के बाद पुरुलिया में रुकेगी, नये शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन शाम 7:23 बजे पुरुलिया पहुंचेगी. यहां इसका दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। हावड़ा-रांची वंदे भारत रात 8:40 बजे कोटशिला और 8:25 बजे मुरी पहुंचेगी. इस प्रकार नये शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन रात 10 बजे रांची पहुंचेगी.
इसे भी पढ़े-
- SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! कहीं मोबाइल पर तो नहीं आया ऐसा SMS?
- Airport New Rules : अब यात्रा के दौरान विमान में नहीं ले जा सकेंगे ये सामान, नहीं तो देना होगा जुर्माना
- UPI transaction limits : UPI से एक दिन में कितने रुपये का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, यहाँ जाने नई लिमिट