DCB बैंक में हैप्पी सेविंग अकाउंट चलाया जाता है. इस सेविंग अकाउंट पर आपको सालाना 7,500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
UPI Transactions: बैंक में हर किसी का सेविंग अकाउंट होता है, लेकिन क्या आपने कभी इस पर कैशबैक सुविधा के बारे में सुना है? एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिस पर आपको कैशबैक का भी लाभ मिल सकता है. हम बात कर रहे हैं DCB बैंक की. इस बैंक में हैप्पी सेविंग अकाउंट चलाया जाता है. इस सेविंग अकाउंट पर आपको सालाना 7,500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.
जानिए इस अकाउंट से जुड़ी सभी खास बातें. न्यूनतम 500 रुपये का UPI ट्रांजेक्शन जरूरी DCB बैंक के हैप्पी सेविंग अकाउंट में कैशबैक का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये का न्यूनतम UPI ट्रांजेक्शन करना होगा. इसके अलावा तिमाही में किए गए ट्रांजेक्शन के आधार पर कैशबैक दिया जाएगा. एक तिमाही खत्म होने के बाद आपके अकाउंट में रकम क्रेडिट हो जाएगी. AQB 10 हजार रुपये होना चाहिए
इस खाते के जरिए आप सालाना 7,500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। ऐसे में अगर इस रकम को मासिक आधार पर बांटा जाए तो आपको हर महीने 625 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। DCB हैप्पी सेविंग अकाउंट के लिए जरूरी मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस (AQB) 10,000 रुपये है। लेकिन कैशबैक रिवॉर्ड पाने के लिए खाते में मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस कम से कम 25,000 रुपये होना चाहिए। आप जितना ज्यादा पैसा बचाएंगे, उतना ही ज्यादा कैशबैक पा सकते हैं।
सभी ग्राहक उठा सकते हैं फायदा
DCB बैंक के सभी ग्राहक इस खाते का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए पुराने ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट को हैप्पी सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं। DCB के इस खास खाते से आपको अनलिमिटेड फ्री RTGS, NEFT और IMPS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आप DCB बैंक के किसी भी ATM से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े-
- LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में कितने रुपये का मिलेगा?
- Senior Citizen Special Scheme! 3.60 लाख रुपये निवेश करें और आपको 1.61 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा, यहां जानें
- Small Saving Schemes: SSY, PPF समेत कई स्मॉल सेविंग स्कीम पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अगले महीने से मिलेगा बंपर ब्याज