बिजली के क्षेत्र में आम वर्ग के परिवारों के लिए सुविधा देने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का संचालन करवाया जा रहा है। बिजली क्षेत्र की यह योजना बिजली से संबंधित कई लाभों को सुनिश्चित करने जा रही है जिसके तहत न्यूनतम आय के परिवारों को काफी राहत मिलने वाली है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का दायित्व बिजली सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा उठाया जा रहा है जिसके अंतर्गत देशभर में यह घोषणा करवाई गई है कि इस योजना में मुफ्त बिजली की सुविधा हर निम्न परिवारों के लिए मिलने वाली है जिसके लिए उन्हें नाम मात्र का बिजली शुल्क देना पड़ सकता है।
देशभर के व्यक्तियों के द्वारा पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है तथा इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए निरंतर ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करवाए जा रहे हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024
वर्तमान समय में देश के सभी कोनों में बिजली की उपलब्धता को पूरा करवाया जा रहा है परंतु ऐसे भी कई क्षेत्र हैं जहां के लोग अभी भी बिजली से वंचित है तथा बिजली की महंगाई के कारण वे इसका लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। मुख्य रूप से ऐसे क्षेत्रों में ही पीएम सूर्य का मुक्त बिजली योजना को पहुंचाया जाना है।
इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों की तरह अब पिछड़े तथा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति भी बिजली की निरंतर सुविधाओं का लाभ बिना किसी शुल्क के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि इस योजना में सौर ऊर्जा की सहायता से मुक्त बिजली की सुविधा दी जानी है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक का खाता
- संबंधित बिजली बिल इत्यादि।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का संचालन केवल भारतीय व्यक्तियों के लिए ही करवाया जा रहा है अगर आप भारत के निवासी हैं तो इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
- पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए लाभ का प्रबंध किया जा रहा है।
- अगर आपकी आय वार्षिक से तौर पर ₹600000 तक है तो आप इस योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली की सुविधा का कार्य पूरा करवा सकते हैं इससे अधिक आय के उम्मीदवार इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
- पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत एक परिवार के लिए केवल एक सोलर पैनल लगवाए जाने का प्रावधान है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाए जाते हैं ताकि लोगों के लिए सौर ऊर्जा की सहायता से मुक्त बिजली प्राप्त हो सके। यह सोलर पैनल केवल घरेलू बिजली उपयोग के लिए ही लगाए जाते हैं इसके अंतर्गत आप केवल 3 किलो वाट का ही सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
सरकार के द्वारा सोलर पैनल आपकी बिजली उपयोगिता के आधार पर ही लगवाए जाते हैं अतः आप एक माह के अंतर्गत जितनी बिजली उपयोग करते हैं आपके लिए उसके हिसाब से ही सोलर पैनल लगवाना होता है। सोलर पैनल के अंतर्गत 300 यूनिट तक की बिजली मासिक रूप से मुक्त दी जाती है।
पीएम सूर्या घर बिजली योजना के लाभ
सोलर पैनल लगवाने पर आप अपने परिवार को उपयोग के लिए तो मुफ्त बिजली प्राप्त कर ही सकते हैं साथ में वर्तमान समय में बिजली की बढ़ती मांग के कारण अपनी मुक्ति बिजली को बेच कर अच्छा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा देकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
अगर आपने अपना सोलर पैनल लगवा लिया है तो आप बिजली से संबंधित कोई भी कार्य शुरू कर सकते हैं जिसमें बिजली का उपयोग अत्यधिक किया जाता है। बिजली संबंधित कार्यों को शुरू करके आप अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी बिजली शुल्क नहीं लगने वाला है।
पीएम सूर्या घर बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज को ओपन करना होगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक का चयन करना होगा।
- लिक के माध्यम से अगली ऑनलाइन विंडो पर पहुंचे जिसमें अपने राज्य एवं जिले का चयन करें।
- इसके बाद आपको अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी का नाम एवं कंज्यूमर अकाउंट नंबर को भरना होगा।
- यह जानकारी भरने के बाद आपके लिए नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा एवं आगे बढ़ना होगा।
- आगे बढ़ने पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन कर दिया जाएगा जिसमें आपको संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- यह जानकारी दर्ज करने के पश्चात अपने मुख्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दे।
- दस्तावेज अपलोड किए जाने के साथ अपनी जानकारी को सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करके सोलर पैनल की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
- FD Interest Hike: SBI की ये FD स्कीम दे रही है सबसे ज्यादा ब्याज, बरसेगा पैसा ही पैसा
- LPG गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! कीमतों में बड़ी कटौती, जानें नए रेट्स
- Gold Storage Limit : भारत में आप अपने घर में कितना सोना रख सकते हैं? सोना रखने से पहले इसकी सीमा की जांच कर लें।