Train Alert ! नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. करीब 95 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हुआ है.
दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट 11 अक्टूबर की रात्रि 09.53 बजे आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या-12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गई थी. इसके बाद हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेनों के बिखरी बोगियों को हटाने का काम फिलहाल जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया तो वहीं कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है.
कल देर शाम रेलवे की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. करीब 95 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हुआ है. 31 ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं 05 ट्रेनों का आशिक समापन/प्रारंभ और 02 ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है.
ये ट्रेन आज रहेंगी रद्द
13 अक्टूबर को गाड़ी संख्या-3376 बक्सर-पटना मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या-15125 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-03294 दीनदयाल उपाध्याय-पटना मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या- 03298 पटना-बनारस मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या-03229 पूरी-पटना, गाड़ी संख्या-03204 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या-03289 बनारस-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या-03620 सासाराम-आरा पैसेंजर, गाड़ी संख्या-03203 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या-03375 पटना-बक्सर मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या-03617 आरा-भभुआ पैसेंजर, गाड़ी संख्या-15126 पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-15231 बरौनी- गोंडिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके साथ हीं गाड़ी संख्या-03248 दानापुर स्पेशल 14 अक्टूबर और गाड़ी संख्या-03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट
हादसे वाली रूट क्षतिग्रस्त होने की वजह से करीब 07 ट्रेनों को डायवर्ट कर किऊल-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चालाया जाएगा. वहीं पटना-गया डीडीयू, आरा-सासाराम डीडीयू रूट से चलाया जायेगा. इनमें गाड़ी संख्या-15658 ब्रह्मपुत्र मेल, गाड़ी संख्या-13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स्प्रेस, गाड़ी संख्या-12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-12142 पटना-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है. इसके साथ ही चार ट्रेनों को आज की तारीख में पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा.
अभी क्या है हालात
हादसे के बाद बचाव कार्य समाप्त होने के बाद ट्रैक को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. ट्रैक क्लियर करने में 7 पोकलेन मशीन, आधा दर्जन से ऊपर एआरटी, 1140 टन की रेलवे क्रेन और दर्जनों ट्रैक्टर और ट्रक लगे हुए हैं. आज अप लाइन को शुरु होने की संभावना है लेकिन डाउन लाइन को शुरू करने में एक-दो दिन का वक्त लगेगा.
रेलवे मंडल हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार आज कभी भी अपलाइन का परिचालन शुरू किया जा सकता है. डाउन लाइन के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस तरह से पटरियां उखड़ी हैं, उन्हें दुरुस्त करने में दो दिन का समय लग सकता है.