Train News : जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के लिए लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से सोमवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु लिए गए. नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण सोमवार को वंदे भारत सुपरफास्ट सहित 35 ट्रेनें रद्द रहेगी. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के लिए लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से सोमवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. जिसके तहत 35 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेगी.
35 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से रहेगी रद्द
ट्रेन 12461/12462,जोधपुर- साबरमती-जोधपुर वंदे भारत सुपरफास्ट,22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट,19225,भगत की कोठी जम्मूतवी एक्सप्रेस,14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस,22977/22978,जोधपुर-जयपुर -जोधपुर सुपरफास्ट,14821/14822,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस व ट्रेन 14891,जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
इसी प्रकार ट्रेन 14823,जोधपुर-रेवाड़ी,74839/74840,भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी,14893/14894,भगत की कोठी-पालनपुर-भगत की कोठी,14895/14896, भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी, 74841/74842, भगत की कोठी-भीलड़ी-भगत की कोठी, 54813/54814, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर व ट्रेन 54825/54826, जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर सोमवार को रद्द रहेगी.
उपरोक्त कारणों से ट्रेन 12465,इंदौर-जोधपुर रणथंबोर सुपरफास्ट, 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस,20491/20492, जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट, 20485, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट, 74843/74844, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर, 20490,मथुरा-बाड़मेर सुपरफास्ट, 20483,भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट, 14808,दादर-जोधपुर एक्सप्रेस व ट्रेन 22483,जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट भी सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट आज व कल रद्द रहेगी
रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 के तहत परिचालनिक कारणों से जोधपुर,बाड़मेर और बीकानेर से हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कारण से ट्रेन 12308/12307,जोधपुर-हावड़ा -जोधपुर सुपरफास्ट जोधपुर से 24 व 25 तथा हावड़ा से 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी. इसी प्रकार ट्रेन 12324/12323, बाड़मेर- हावड़ा बाड़मेर सुपरफास्ट 26 फरवरी को बाड़मेर व 28 फरवरी को हावड़ा से बाड़मेर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी.
उक्त कारण से ट्रेन
22308/22307,बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 26 तथा हावड़ा से 24 फरवरी को रद्द रहेगी. जबकि ट्रेन 12495/12496,बीकानेर-कोलकोता-बीकानेर सुपरफास्टबीकानेर से 27 और कोलकोता से 28 फरवरी को रद्द रहेगी.
PM Kisan 19th Installment : आज किसानों को मिलेगी सौगात, पीएम मोदी जारी करेंगे 19वीं किस्त