Home Business Traffic Challan: नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान, रौब झाड़ने पर 37...

Traffic Challan: नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान, रौब झाड़ने पर 37 हजार से ज्यादा लोगों पर हुआ एक्शन

0
Traffic Challan: नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान, रौब झाड़ने पर 37 हजार से ज्यादा लोगों पर हुआ एक्शन

ट्रैफिक पुलिस ने काली फिल्म लगाने वालों पर शिकंजा कसा है। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दो सालों में 37 हजार से ज्यादा चालान किए हैं। काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से विशेष अभियान जारी है। ब्लैक फिल्म को लेकर पुलिस प्रशासन जीरो टालरेंस नीति का पालन कर रहा है। कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 10 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

कार में टशनबाजी, रौब झाड़ने व प्राइवेसी की आड़ में काली फिल्म लगाने वालों पर यातायात पुलिस सख्त है। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस दो साल में 37 हजार से ज्यादा चालान कर चुकी है। यातायात पुलिस का जिले में इस तरह के बढ़ते मामलों को लेकर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों को जब्त करने व चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने पर जोर है।

वाहनों में ब्लैक फिल्म लगाने से विजिबिलिटी प्रभावित होती है। एक्सपर्ट की मानें तो कार के पिछले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 और साइड के शीशे की विजिबिलिटी 50 प्रतिशत होनी चाहिए। इस तरह के वाहन सड़क हादसों का भी कारण बनते हैं। इससे चालक अपने साथ-साथ अन्य की जान भी जोखिम में डालते हैं।

यातायात पुलिस के मुताबिक कार में ब्लैक फिल्म लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से विशेष अभियान जारी है। ब्लैक फिल्म को लेकर पुलिस प्रशासन जीरो टालरेंस नीति का पालन कर रहा है।

उधर, आंकड़ों पर नजर डालें तो यातायात विभाग दो वर्ष में 30 हजार वाहनों पर कार्रवाई कर चुका है। जहां वर्ष 2024 में 20 हजार से ज्यादा तो वर्ष 2023 में 17 हजार वाहनों पर कार्रवाई की गई।

वर्ष चालान
2024 20,825
2023 17,203

कार में ब्लैक फिल्म लगाने को लेकर क्या है नियम?

यातायात पुलिस के मुताबिक कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। कार के शीशा पर ब्लैक फिल्म लगाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात पुलिस कार्रवाई करती है।

इस मामले में पुलिस आपराधिक मामले में मुकदमा भी दर्ज करा सकती है। उच्चतम न्यायालय ने 2012 में कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों पर रोक लगा दी थी।

जातिसूचक शब्द लिखने वालों पर हो कार्रवाई

पिछले साल यातायात पुलिस की ओर से वाहनों के पीछे टशन में जातिसूचक शब्द लिखने और नंबरों को भी इसी ढ़ग से लिखवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी लेकिन अभी नोएडा और ग्रेटरन नोएडा की सड़कों पर इस तरह के हजारों वाहन दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। इससे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिलेवासियों की ओर से इनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

क्या बोले अधिकारी?

यातायात पुलिस ने दो साल में 37 हजार से ज्यादा काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। आगे भी यातायात पुलिस की ओर से अभियान को जारी रख कार्रवाई की जाएगी। काली फिल्म लगाकर कार चलाने वालों के वाहनों को जब्त किया जाएगा और उनके लाइसेंस भी निलंबित कराए जाएंगे।

लाखन सिंह यादव, डीसीपी ट्रैफिक

हेलमेट बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल

सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत परिवहन विभाग की तरफ से शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत शहर में जितने पेट्रोल पंप वालों के साथ मीटिंग किया जाएगा व बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं देने के लिए बाध्य किया जाएगा। साथ ही इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से वाहनों पर कार्रवाई अधिकारी द्वारा शुरू कर दिया गया हैं। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अधिकारियों की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि रविवार को प्रदेश परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने सेक्टर -33 स्थित आठ जिलों के परिवहन अधिकारिओं के साथ बैठक की। जिसमें यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व प्रवर्तन कार्य को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिया।

बिना हेलमेट किसी को भी पेट्रोल नहीं देना है। यह जानकारी सभी पेट्रोल पंप संचालक तक पहुंचानी है। साथ ही सड़कों पर मनमानी करने वालों के खिलाफ इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से कार्रवाई तेज करने के लिए निर्देशित किया है।

प्रदेश परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने कहा कि जिन कमर्शियल वाहनों पर टैक्स बकाया हैं उन्हें ओटीएस योजना की जानकारी देकर कर वसूली की जाए। व जो भी स्कूली वाहनों के परमिट व फिटनेस डेट एक्सपायर हैं। उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई कि जाए। साथ ही गौतमबुद्धनगर में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बायोमेट्रिक व टैस्ट एक स्थान पर कराने के लिए आरटीओ गाजियाबाद प्रमोद सिंह को निर्देशित किया।

Bihar Govt Calendar : CM नीतीश कुमार ने जारी किया बिहार सरकार का कैलेंडर, प्रदेश में हुए ये विकास कार्य..

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version