Noida Police Traffic Advisory: कल यानी कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. आपको भी अगर कल नोएडा या उसके बाहर कुछ काम है, तो एक बार नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी पर नजर मार लीजिए. नहीं तो आपको चिलचिलाती गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
🚨यातायात एडवाइजरी🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/YOQYhOncqZ— Noida Traffic Police (@noidatraffic) June 2, 2024
ट्रैफिक एडवाइजरी
DCP ट्रैफिक अनिल यादव ने रूट डायवर्जन को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 4 जून को नोएडा में फेज-2 में फूल मंडी एरिया बंद रहेगा. फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट RO चौक तक सड़कों पर आवाजाही बन रहेगी. वहीं फूलमंडी के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे में कोई अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर पाएगा. बता दें कि यहां पर सिर्फ चुनाव अधिकारियों को ही आने जाने की इजाजत है. इसके अलावा कुलेसरा हरनंदी पुल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा जाने वाली DSC रोड बंद रहेगी.
ये रूट रहेंगे बंद…
नोएडा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, भंगेल पलाईओवर से गेझा तिराहा होते हुए सूरजपुर नहीं जा पाएंगे. गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और परी चौक होते हुए सूरजपुर जा सकते हैं. वहीं ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल तक जाने वाली सड़क बंद रहेगी.
रखें ध्यान
सूरजपुर से कुलेसरा DSC रोड से होते हुए फेज-2 नहीं जा पाएंगे, लेकिन तिराहे वाली कच्ची सड़क लेकर इंडस्ट्रियल एरिया रोड (ईकोटेक 3) होते हुए फेज-2 जा सकते हैं. बात दें कि नोएडा शहर में, सेक्टर-101, सेक्टर-81 से आने वाले सूरजपुर होते हुए DSC रोड से नहीं जा पाएंगे, लेकिन NSEZ तिराहे से होते हुए मेट्रो लाइन के नीचे से सेक्टर-93 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सफर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –
- Bihar Politics : तेजस्वी के साथ 250 सभाएं… फिर भी VIP के हाथ लगी निराशा, अब सहनी ने दे दिया बड़ा संदेश
- बस से यात्रा करने वालों को लगा झटका! आज से देना होगा अधिक किराया..जाने कितना बढ़ गया
- Driving License Rules : बड़ी खबर! नहीं बदला ड्राइविंग लाइसेंस का नियम, सरकार ने किया क्लियर..जाने डिटेल्स में