PM Internship Scheme के तहत 25 नवंबर से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि 2 दिसंबर से युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी.
PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आज अंतिम तिथि है . अगर किसी आवेदक ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वह pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पहली बार शुरू हुई इस योजना के तहत अभी 280 कंपनियों की तरफ से 127000 इंटर्नशिप के ऑफर दिए गए हैं.योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए सवा लाख इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया था.
क्या है योग्यता
इस इंटर्नशिप के लिए इससे 24 साल की आयु के युवा ही आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अधिकतम पांच इंटर्नशिप के विकल्प चुन सकता है. हालांकि आवेदन सिर्फ ऐसे युवा कर सकते हैं जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं है. ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग माध्यम से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य माने जाएंगे.
इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिसकी पारिवारिक आय 8 लाख से अधिक होगी वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. इसके अलावा परिवार का कोई सदस्य अगर स्थाई सरकारी नौकरी करता है तो वह भी इस योजना के लिए पत्र नहीं होगा. को आईआईटी आईआईएम जैसे बड़े और प्रोफेशनल संस्थाओं से ग्रेजुएट होगा तो वह आवेदन नहीं कर सकेंगे. साथ ही किसी केंद्रीय राज्य सरकार की स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवा भी इस योजना पर लाभ नहीं सकते.
आवेदन के समय इन दस्तावेज होंगे जरूरी
- आधार, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज , पासपोर्ट साइज फोटो.
- यह कंपनियां दे रही है इंटर्नशिप का मौका
स्कीम के पोर्टल पर मिली जानकारी के अनुसार जूबिलेंट फूड्स, मारुति सुजुकीइंडिया, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, आयशर मोटर्स, लार्सन ऐंड टुब्रो, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया ऐसीसी दिग्गज कंपनियां युवाओं को अपने कार्यालय में इंटरव्यू का मौका दे रही है.
2 दिसंबर से शुरू होगी इंटर्नशिप
25 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाने के बाद 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच चयनितों व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की जाएगी. 25 नवंबर से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि 2 दिसंबर से युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी .
ऐसे होगा चयन
सरकार इंटर्नशिप के लिए युवाओं का चयन करने के लिए नई तकनीक का उपयोग कररेगी. इसके तहत सरकार एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर के जरिए एप्लीकेशन और वैकेंसी को मैच करवाएगी. इंटर्नशिप के ऑफिस की संख्या से कम से कम 2 नाम उम्मीदवारों के बायोडाटा के साथ मैच कराकर कंपनियों को भेजे जाएंगे. इसके बाद उम्मीदवारों का चयन करेंगे और अपने नियमों के मुताबिक इंटर्नशिप ऑफर करेंगे.
हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये
इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे, जिसमें से 4500 रुपये केंद्र सरकार देगी जबकि 500 रुपये प्रतिमाह कंपनियां सीएसआर फंड से देगी. इसके अलावा एकमुश्त 6000 रूपये भी मिलेगा. वहीं केंद्र सरकार की बीमा योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत व्यक्तिगत बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा. इसके लिए प्रीमियम की राशि केंद्र सरकार ही जमा करेगी.