देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक (RBI) भी कई अहम फैसले ले रहा है। अगर वर्ष 2016 जब यूपीआई की शुरुआत हुई थी तब से आज तक की लेनदेन प्रक्रिया देखें तो उसमें काफी बदलाव देखने को मिला है।
आज भी भारत में ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी उतनी स्ट्रांग नहीं है। इन सभी जगह पर यूपीआई अपनी पहुंच बना सके इसके लिए पिछले साल एनपीसीआई (NPCI) ने यूपीआई लाइट एक्स (UPI Lite X) फीचर लॉन्च किया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बिना इंटरनेट के आसानी से पेमेंट की जा सकती है।
UPI Lite X के बारे में
यूपीआई लाइट एक्स के जरिये यूजर्स बिना इंटरेनेट कनेक्टिवी वाली जगह पर भी पेमेंट कर सकते हैं। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत होती है वहां यह सर्विस काफी मददगार साबित होती है। इस फीचर की जरिये आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी फोन रिचार्ज जैसे काम कर पाएंगे। आपको इंटरनेट पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट
यूपीआई लाइट एक्स नजदीक के फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) के सपोर्ट के साथ काम करता है। इसके अलावा यह बाकी पेमेंट प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी फास्ट भी होता है।
यूपीआई लाइट एक्स के फायदे (Benefits of UPI LITE X)
- इसमें आसानी से ऑफलाइन पेमेंट की जा सकती है।
- कम या खराब नेटवर्क वाली जगह (जैसे फ्लाइट, पार्किंग, ट्रेकिंग प्वाइंट आदि) पर भी आसानी से पेमेंट हो जाती है।
- यूपीआई लाइट एक्स में पेमेंट सक्सेस होने के चांस ज्यादा होते हैं। इसका मतलब है कि इसमें पेमेंट रुकती नहीं है।