Bihar Latest News: मुजफ्फरपुर जिले के बिजली उपभोक्ता के लिए यह खबर बेहद जरूरी है. सोमवार को शहर के दो अलग-अलग फीडर के कई इलाकों की बिजली गुल रहेगी. बताते चलें कि शहर में स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर आए दिन बिजली ठप रहती है, जिससे बिजली उपभोगताओं को काफी परेशानी होती है. वही जिले में सोमवार को बिजली गुल रहेगी. इससे शहर के कई इलाकों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक तो कई इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी.
गरीब स्थान फीडर में 3 दिन नहीं रहेगी बिजली
साथ ही गरीब स्थान फीडर से 18 से 20 मार्च तक सुबह 6 से 10 बजे तक बिजली ठप रहेगी.इसकी जानकारी बिजली कार्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा दी गई है. जिसमें बताया गया है की सिकंदर फीडर और गरीब स्थान फीडर से बिजली संकट रहेगी. इसमें 2 दर्जन से अधिक इलाके प्रभावित रहेंगे. सिंकदरपुर फीडर से सिंकदरपुर चौक, कृष्णा होंडा, जीडी मदर समेत कई इसके प्रभाभित रहेंगे वही गरीब स्थान फीडर से टावर चौक, पंकज मार्केट, गोला रोड समेत कई इलाको के बिजली गुल रहेगी.
2 दर्जन से अधिक गली मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप
बिजली विभाग के दोनों फीडर के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने जारी सूचना में बताया गया कि शहर में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. साथ में शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ छंटाई का कार्य किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, 11केवी सिकंदरपुर फीडर में स्मार्ट सिटी और पेड़ छंटाई का कार्य किया जाना है. जिसके कारण सिकंदरपुर फीडर से तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान इससे जुड़े इलाकों में बिजली संकट बनी रहेगी हालांकि, काम पूरा होने के बाद बिजली पुनः बहाल कर दी जाएगी.
आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी को लेकर शहर में लगातार काम चल रहा है. साथ ही केबल और गैस लाइन का भी काम किया जा रहा है. कई जगहों पर बिजली चालू रहने से काम करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर बिजली विभाग के द्वारा बिजली काटी जाती है. जिसकी जानकारी भी उपभोक्ताओं को दे दी जाती है. साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को देखते हुए भी बिजली कभी-कभी संकट में रहती है.