Best FD rates in 2024: बैंकों की फिक्सड डिपॉजिट (FDs) निश्चित समय में फिक्स्ड इनकम का सबसे पॉपुलर ऑप्शन है. इसमें डिपॉजिट के समय में ब्याज दर और मैच्योरिटी तय हो जाती है. ऐसे निवेशक जो मार्केट का रिस्क नहीं उठा सकते हैं, उनके लिए Bank FDs तगड़ी कमाई करने का अच्छा तरीका है. स्मॉल फाइनेंस बैंक FDs पर आमतौर पर ज्यादा ऑफर करते हैं. यहां हमने Top- 5 ब्याज ऑफर करने वाले बैंकों को लिया है. इनमें निवेशकों को 9.25 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 9.1 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 5 साल की एफडी पर लागू हैं.
यूनिटी स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 9 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 1001 दिन की एफडी पर लागू हैं.
शिवालिक स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 8.75 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 12-18 महीने की एफडी पर लागू हैं.
इक्विटॉस स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 8.50 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 8.77 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 444 दिन की एफडी पर लागू हैं.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेस बैंक FDs पर रेगुलर कस्टमर को 8.50 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9.10 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर लागू हैं. (नोट: FDs पर ब्याज दर की जानकारी बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.)