Uttar Pradesh Summer School Holidays 2025: जैसे-जैसे उत्तर भारत में तापमान बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश के बच्चे, पेरेंट्स और टीचर्स गर्मी की छुट्टियों के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। भले ही यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक 2025 के लिए कोई आधिकारिक सर्कुलर जारी नहीं किया है, लेकिन बीते सालों के शैक्षणिक कैलेंडर को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों की अनुमानित पीरियड तय किया जा सकता है।
समर वेकेशन की तारीखें – नोएडा और आसपास के एरिया
साल 2024 में यूपी सरकार ने 20 मई से 15 जून तक समर वेकेशन का ऐलान किया था। इसी पैटर्न को देखते हुए 2025 में भी 18 मई से 15 जून तक छुट्टियां रहने की उम्मीद है। छुट्टियों का कुल पीरियड लगभग 28 दिन हो सकती है।
सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मान्य होंगी।
स्कूलों के फिर से खुलने की संभावित तारीख 16 या 17 जून 2025 हो सकती है।
हर एक जिले का बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) छुट्टियों का सर्कुलर मई के मध्य तक जारी करता है।
कुछ स्कूल छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन होमवर्क, समर कैंप या क्रिएटिव वर्कशॉप्स का आयोजन भी कर सकते हैं।
साल 2025 छुट्टियों का कैलेंडर
दिवाली की छुट्टी – 1 नवंबर से 5 नवंबर 2024
विंटर बेकेशन – 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025
पेरेंट्स यहां भी करें चेक
अपने स्कूल की वेबसाइट व नोटिस बोर्ड पर नजर बनाए रखें। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर चेक करते रहें। इन अनुमानित तारीखों के अनुसार समर कोर्स, हॉलिडे प्लानिंग और क्रिएटिव एक्टिविटी की तैयारी करें। छुट्टियों के दौरान पढ़ाई के साथ-साथ हॉबीज और स्किल्स पर भी ध्यान दें। यूपी समर वेकेशन 2025 को लेकर अंतिम घोषणा जल्द ही संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।
Credit Card Charges : क्रेडिट कार्ड बनवाने पर जरूर लगते हैं ये 5 चार्ज! ग्राहकों को पता भी नहीं चलता