बिहार में लाखों सिम कार्ड ब्लॉक होने की कगार पर है. साइबर ठगी के मामलों को रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. अब किसी भी ग्राहक के पास 9 से अधिक सिम कार्ड रखने की अनुमति नहीं है.
बिहार में लाखों सिम कार्ड ब्लॉक होने की कगार पर हैं. अगर आप भी 9 से अधिक सिम कार्ड रखते हैं तो इनमें से एक नंबर आपका भी हो सकता है. दरअसल, टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने ऐसे लोगों के सिम कार्ड ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं, जिनके पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं. बिहार में 27 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जिनके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड चल रहे हैं. इन नंबरों की पहचान कर ली गई है.
यह काम नहीं किया तो बंद हो जाएगी सिम
9 से अधिक सिम कार्ड रखने वाले लोगों को फिलहाल 90 दिन का समय दिया गया है. 90 दिनों की भीतर उन्हें यह जानकारी देनी होगी कि वो कौन-से 9 नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं. अगर वो इसकी जानकारी नहीं देंगे तो विभाग रैंडम तरीके से 9 के बाद के सिम कार्ड को ब्लॉक कर देगा. बता दें कि राज्य में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके नाम पर हजारों की संख्या में सिम चल रही हैं.
इसलिए किया जा रहा काम
साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, पहले सिम कार्ड लेने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी. एक व्यक्ति अपनी मर्जी के हिसाब से कितनी भी सिम खरीद सकता था, लेकिन अब यह संख्या 9 कर दी गई है. कोई भी ग्राहक 9 से अधिक सिम कार्ड नहीं रख सकता. पहले संख्या निर्धारित न होने से साइबर अपराधी इसका फायदा उठाने लगे थे. वो एक व्यक्ति के नाम पर कई सिम कार्ड ले लेते थे और फिर इनका इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करने लगे.
कंपनियां देंगी अपने ग्राहकों को जानकारी
ब्लॉक करने के लिए जिन 27 लाख सिम कार्ड की पहचान की गई है, उनमें से 24 लाख सिम प्राइवेट कंपनियों की है, जबकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की 3 लाख सिम हैं. इन कंपनियों को भी इस कार्रवाई के बारे में बता दिया गया है. अब इन कंपनियों को अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी देनी है.
IMD Rian Alert : बिहार में 24 घंटे बाद 10 जिलों में बढ़ेंगी मुश्किलें, IMD के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन