बिहार के लघु उद्योमियों को नीतीश सरकार आज बड़ी सौगात देने जा रही है। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लार्भियों का आज दोपहर एक बजे चयन होगा। जो पूरी तरह Computerised Randomisation से होगा। इस मौके पर डिप्टी सीएम सह उद्योग मंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे। जिसकी जानकारी उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने एक्स पर पोस्ट करके दी है।
आपको बता दें बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत नीतीश सरकार राज्य के 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए आवेदक के परिवार की मासिक आय 6000 रुपये से कम होना आवश्यक है। बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी से शुरू हुए थे।
इस योजना के आवेदक का बिहार का स्थायी होना जरूरी है। उसके परिवार की मासिक आय 6000 रुपये से कम हो और उम्र सीमा 18 से 50 साल तक रखी गई है। आवेदन से लेकर लाभार्थियों के चयन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
आपको बता दें इस योजना का ऐलान तब हुआ था। जब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार थी। जिसके तहत 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को लघु उद्योग लगाने के लिए 2-2 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। लेकिन अब बिहार में नीतीश के ही नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। इस योजना का आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा असर देखने को मिल सकता है।