School Timing Change: इन दिनों पूरा बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है. गया जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी और लू के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भीषण गर्मी एवं लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. गर्मी को देखते हुए गया के डीएम डाॅ.त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी निजी, सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, प्री-स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र तथा कोचिंग संस्थान में सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक एवं वर्ग 11 तथा 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 11:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश 30 अप्रैल 2024 तक प्रभावी रहेगा.