ठंड के चलते इस राज्य में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 10 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। डीआईओएस और बीएसए ने आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही इसका पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
लखीमपुर खीरी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पूरा जिला शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। ठंड को देखते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं माध्यमिक के कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को अगले आदेश तक छुट्टी दे दी गई है।
शनिवार को डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं। कई दिनों के बाद एक बार फिर कोहरे की चादर देखने को मिली। शनिवार सुबह बच्चों को घने कोहरे में स्कूल जाना पड़ा…
दृश्यता शून्य थी। वाहनों को लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। थोड़ी दूर का भी दिखाई नहीं दे रहा था। हाईवे और ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी खराब थी। न्यूनतम तापमान गिरकर 11 और अधिकतम 18 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
कोहरे के कारण सूर्य की किरणें जमीन तक नहीं पहुंच सकीं। सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया। गलन भरे दिन में लोग घरों में ही दुबके रहे। दुकानदार दुकानों आदि के बाहर अलाव जलाकर ठंड कम करने का प्रयास करते रहे। हालांकि नगर पालिका ने अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन ये अलाव शाम को ही जलाए जाते हैं। दिनभर लोगों को ठिठुरना पड़ता है।
शाहजहांपुर में माध्यमिक विद्यालयों का समय बदला
शाहजहांपुर में भीषण शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के संचालन का समय बदल दिया गया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की ओर से पत्र सौंपकर मांग की गई थी।
बरेली में ठिठुरते रहे लोग
उधर, बरेली में शनिवार को भी कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा। दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन सर्द हवा के कारण बेअसर साबित हुई। लोग ठिठुरते रहे। दिन का तापमान एक कदम और लुढ़ककर सामान्य से सात डिग्री कम दर्ज किया गया। शाम होते-होते शहर में कोहरे की घनी चादर छाने लगी। रात 11 बजे तक कई जगहों पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई। रविवार की सुबह भी कोहरे के साथ ही शुरू हुई।अगले तीन दिन कोल्ड डे का अलर्ट
अगले तीन दिन कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने शहर में बर्फीली हवाओं के प्रवेश के कारण सात जनवरी से कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। गलन बढ़ेगी। घना कोहरा छाने से दृश्यता शून्य रहेगी। शनिवार को अधिकतम तापमान 14 व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि फिलहाल ठंड का सितम जारी रहेगा।
PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Fixed Deposit पर मिलेगा 8.05% तक का ब्याज, जानें डिटेल्स में